जालन्धर के पठानकोट रोड पर गांव रायपुर रसूलपुर में स्थित शनि सुखधाम में पहला ज्योतिष सम्मेलन 22 और 23 फरवरी को करवाया जा रहा है। धाम के संस्थापक मुरली मनोहर ने जानकारी देते
Follow us on Instagram
जालंधर (स.ह.): जालन्धर के पठानकोट रोड पर गांव रायपुर रसूलपुर में स्थित शनि सुखधाम में पहला ज्योतिष सम्मेलन 22 और 23 फरवरी को करवाया जा रहा है। धाम के संस्थापक मुरली मनोहर ने जानकारी देते हुए बताया कि शनि सुख ज्योतिष सम्मेलन में पंजाब के अलावा दिल्ली के जाने-माने ज्योतिष भी भाग लेंगे और सम्मेलन के दौरान लोगों की जन्मपत्री देखने के साथ-साथ उन्हें मुफ्त में वास्तु सलाह भी दी जाएगी।
मुरली मनोहर ने कहा कि शनि सुखधाम में ज्योतिष सम्मेलन करवाने का मकसद जन सेवा है। उन्होंने कहा कि भारतीय वैदिक ज्योतिष ही एक ऐसी विद्या है जिसके जरिए लोगों की जन्मपत्री देखकर उनके जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।
शनि सुखधाम में हर शनिवार शनि अभिषेक के अलावा शनि आरती और पूजन का कार्यक्रम होता है और शनि अमावस्या के दिन विशेष तौर पर पूरा दिन कालसर्प दोष पूजन के साथ-साथ शनि पूजन का आयोजन किया जाता है।
आज का पंचांग- 8 फरवरी, 2020
NEXT STORY