Kundli Tv-  इस शिवलिंग के सामने गजनवी की हुई ऐसी की तैसी

Edited By Jyoti,Updated: 22 Sep, 2018 10:34 AM

shiv temple at gorakhpur of uttar pradesh

आज देश में हर जगह हिंदू मुस्लिम के नाम पर विवाद हो रहे हैं। इस हिंसा के चलते लोगों के बीच एकता और भाईचारे की भावना तो खत्म होती जा रही है। एेसे में अगर आपको किसी शिव मंदिर किसी हिंदू के साथ-साथ कोई मुस्लिम सर झुकाता दिख जाए तो शायद आपको अपनी आंखों...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
आज देश में हर जगह हिंदू मुस्लिम के नाम पर विवाद हो रहे हैं। इस हिंसा के चलते लोगों के बीच एकता और भाईचारे की भावना तो खत्म ही होती जा रही है। एेसे में अगर आपको किसी शिव मंदिर में किसी हिंदू के साथ-साथ कोई मुस्लिम सर झुकाता दिख जाए तो शायद आप अपनी आंखों पर भी भरोसा नहीं करेंगे। लेकिन आपको बता दें कि एक एेसा प्राचीन शिव मंदिर है, जहां हिंदुओं के साथ-साथ अनेकों मुस्लिम भी शिव को अपने आराध्य मानते हैं। 

PunjabKesari
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से 25 कि.मी. दूर एक ऐसा शिवलिंग स्थापित है, जिस पर इस्लाम का एक पाक वाक्य लिखा हुआ है। पौराणिक मान्यता के अनुसार महमूद गजनवी ने इसे तोड़ने की बहुत कोशिशें की थी, मगर वो कामयाब नहीं हो सका। जिसके बाद उसने इस पर उर्दू में 'लाइलाहाइल्लललाह मोहम्मदमदुर्र् रसूलअल्लाह' लिखवा दिया ताकि कोई हिंदू इसकी पूजा न कर सके। लेकिन सावन में इस शिवलिंग की पूजा करने हजारों भक्त दूर-दूर से आते हैं।

PunjabKesari
1000 वर्ष पुराना है ये शिव मंदिर
ये अनोखा शिवलिंग खजनी कस्‍बे के पास सरया तिवारी नामक एक गांव में स्थापित है, जिसे झारखंडी शिव भी कहा जाता है। मान्‍यता है कि ये शिवलिंग 1000 साल से भी ज्यादा पुराना है और यहां पर ये खुद प्रकट हुआ था। लोग मान्यता है कि शिव के इस दरबार में आने वाले भक्‍तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। 

PunjabKesari
क्यों खुदवा दिया कलमा
ये शिवलिंग सिर्फ हिंदुओं के लिए ही नहीं बल्कि मुस्लिमों के लिए भी उतना ही पूज्यनीय है। इस पर उर्दू में 'लाइलाहाइल्लललाह मोहम्मदमदुर्र् रसूलुल्लाह' लिखा हुआ है। उन्होंने बताया कि जब महमूद गजनवी ने भारत पर आक्रमण किया तो देश के सभी मंदिरों को लूटकर तबाह कर दिया। जब वो इस गांव में आया तो उसकी सेना ने इस शिवलिंग को भी उखाड़ फेंकना चाहा। महमूद गज़नवी और उसकी सेना जब ऐसा नहीं कर पाई, तो उसने शिवलिंग पर कलमा खुदवा दिया जाए ताकि कोई हिंदू इसकी पूजा न कर सके।

PunjabKesari
खुले आसमान के नीचे यहां विराजमान हैं महादेव
लोक मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर पर काफी कोशिश करने के बाद भी कभी छत नहीं बन पाई। ये शिवलिंग आज भी खुले आसमान के नीचे बसा है। मान्‍यता है कि इस मंदिर के बगल में स्थित पोखरे में नहाने से कुष्‍ठ रोग से पीड़ित राजा ठीक हो गए थे। तभी से चर्म रोगों से मुक्ति पाने के लिए लोग यहां पर पांच मंगलवार और रविवार स्‍नान करते हैं और रोगों से निजात पाते हैं।
PunjabKesari
Kundli Tv- कैसे जानें आप रह रहे हैं श्मशान की मिट्टी पर (देखें Video)

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!