Krishna Janmashtami: लंदन के साऊथहाल में निकाली गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Aug, 2022 03:14 PM

shobha yatra on krishna janmashtami

साऊथहाल (लंदन, यू.के.) में हिंदू काऊंसिल यू.के. व श्री राम मंदिर द्वारा 20वीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसमें विश्व हिन्दू मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, जगन्नाथ सोसायटी, गुरु रविदास

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Krishna Janmashtami 2022: साऊथहाल (लंदन, यू.के.) में हिंदू काऊंसिल यू.के. व श्री राम मंदिर द्वारा 20वीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसमें विश्व हिन्दू मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, जगन्नाथ सोसायटी, गुरु रविदास मंदिर, विश्व हिन्दू महासंघ नेपाल, जगन्नाथ सोसायटी, गुरुद्वारा सिंह सभा, गुरु अमरदास गुरुद्वारा, डा. फ्रैंक डी. स्मिथ कोचेयर सर्वधर्म कमेटी (यहूदी सम्प्रदाय), नेपाल के हाई कमिश्नर ज्ञान चंद्र आचार्य, भारत के कार्यवाहक हाई कमिश्नर सुजीत दास घोष, सैंट्रल जामा मस्जिद से फजल व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि व श्रद्धालुजनों ने भाग लिया।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

विभिन्न मंदिरों द्वारा प्रस्तुत झांकियां व कीर्तन करते श्रद्धालुजन एक मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे। शोभायात्रा मार्ग पर लंगरों की व्यवस्था की गई थी। हिन्दू काऊंसिल यू.के. व श्री राम मंदिर के अध्यक्ष उमेश चंद्र शर्मा ने गण्यमान्यों का स्वागत किया।
विशिष्ट अतिथि जीयो गीता व श्रीकृष्ण कृपा परिवार के आध्यात्मिक प्रमुख गीता मनीषि स्वामी ज्ञानानंद जी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा गीता में दिए गए प्रेम के मार्ग पर चलने के संदेश से ही मानवता का कल्याण हो सकता है।  

सेंट मेरी चर्च के इंचार्ज डा. देव बुकलैस ने कहा कि प्रत्येक प्राणी परमात्मा का प्रतिबिम्ब है। संसद सदस्य वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि गीता हमें ‘सर्व वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना का संदेश देती है। इस अवसर पर सर्वदलीय हिन्दू ग्रुप के चेयरमैन बॉब ब्लैकमैन को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। 

PunjabKesari kundli

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!