Janmashtami 2019: अपने भक्त की खुशी के लिए श्री कृष्ण बन गए किन्नर

Edited By Jyoti,Updated: 22 Aug, 2019 03:08 PM

shree krishna became shemale for the happiness of his devotee

श्री कृष्ण का नाम सुनते ही हम सबके मन में एक सुंदर सी नटखट छवि बन जाती है जो आंखें के आगे आते ही चहरे पर मुस्कान ले आती है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
श्री कृष्ण का नाम सुनते ही हम सबके मन में एक सुंदर सी नटखट छवि बन जाती है जो आंखें के आगे आते ही चहरे पर मुस्कान ले आती है। शास्त्रों में इनके स्वरूप का वर्णन ही कुछ इस प्रकार किया गया है। अपने बचपन से ही इन्होंने ऐसी कई लीलाएं की है जो आज भी हमारे प्ररेणा के स्त्रोत जैसा काम करते हैं। कहते हैं किसी ने इनकी लीलाओं से जीवन का सार जाना तो किसी ने इनके लीलाओं से प्रेम का असल अर्थ जाना है। तो वहीं इन्होंने अपनी कुछ लीलाओं द्वारा संसार में चल रहे कपट और प्रपंच को हराया है। जन्माष्टमी के इस खास मौके पर हम आपको इनसे जुड़ा एक ऐसा ही प्रसंग बताने जा रहे हैं जिसमें श्री कृष्ण ने एक ऐसी अद्भुत लीला रची थी कि अगर आप सुनेंगे तो शायद दंग रह जाएंगे।

PunjabKesari, Kundli Tv, Lord Krishna
तो आइए अधिक देर न करते हुए जानते हैं इस प्रसंग के बारे में-
आप में शायद बहुत से लोग जानते होंगे कि श्री कृष्ण ने प्राचीन लीलाओं को अंजाम देने के लिए कई रूप धारण किए थे। मगर क्या आप जानते हैं कि श्री कृष्ण ने दो बार अपने जीवन में किन्नर का रूप भी धारण किया था। एक बार उस वक्त जब वह प्यार की मजबूरी में थे और एक बार धर्म की रक्षा के लिए। पहले किस्से के बारे में तो लगभग शायद सभी लोग जानते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं इससे जुड़ा दूसरा किस्सा-
जन्माष्टमी के दिन आद्याकाली की पूजा से मिलेंगे चौंकाने वाले लाभ !(VIDEO)
PunjabKesari, Kundli Tv, Lord Krishna
महाभारत युद्ध के वक्त पाण्डवों की जीत के लिए रणचंडी को प्रसन्न करना था, जिसके लिए राजकुमार की बलि देनी थी। इस दौरान अर्जुन के अपने पुत्र इरावन ने कहा कि वह अपना बलिदान देने को तैयार है लेकिन उसकी एक शर्त है। जो इस प्रकार है कि वह केवल एक दिन के लिए विवाह करना चाहता था। अब ज़ाहिर सी बात है अब एक दिन के लिए भला कौन सी कन्या तैयार होती। तो इसलिए भगवान श्रीकृष्ण ने पाण्डवों को विजयी कराने के लिए किन्नर का रूप धारण किया और इरावन से शादी रचा ली। अगले दिन इरावन की बली दे दी गई। बता दें आज भी तमिलनाडु के कोथांदवर मंदिर में इस परंपरा को किन्नरों द्वारा निभाया जाता है। इस परंपरा के अनुसार किन्नर अपने देवता इरावन से शादी करते हैं और अगले दिन विधवा हो जाते हैं।
​​​​​​​श्री कृष्ण से पहले बलराम का जन्म क्यों हुआ था ?(VIDEO)
PunjabKesari, Kundli Tv, Lord Krishna

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!