Edited By Niyati Bhandari,Updated: 03 Jun, 2023 09:02 AM
उज्जैन (वार्ता): नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
उज्जैन (वार्ता): नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रचंड अपनी 2 दिवसीय मध्य प्रदेश यात्रा पर आए हैं। राज्य के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मंत्रियों मोहन यादव और जगदीश देवड़ा ने देश के 12 ‘ज्योतिर्लिंगों’ में से एक महाकालेश्वर मंदिर में उनका स्वागत किया। प्रचंड ने यात्रा के दौरान मंदिर में 100 रुद्राक्ष और 51,000 रुपए चढ़ाएं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
‘प्रचंड’ बुधवार से जारी अपनी 4 दिवसीय भारत यात्रा के तहत 2 दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रचंड की अगवानी की। प्रचंड के स्वागत में नेपाली टोपी पहने नजर आए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ‘‘प्रचंड की यात्रा से भारत और नेपाल के संबंध और प्रगाढ़ किए जाने तथा द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।