महाभारत काल में इस पौधे की रही है खास अहमियत, जानते हैं आप!

Edited By Jyoti,Updated: 19 Nov, 2019 10:04 AM

shyalkarni plant in hindi

इस बात से कोई अंजान नहीं होगा कि हिंदू धर्म में देवी-देवताओं के साथ अन्य ऐसी कई वस्तुएं हैं जिनमें उनका वास माना गया है या उनसे उनका किसी न किसी रूप से संबंध जुड़ा है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
इस बात से कोई अंजान नहीं होगा कि हिंदू धर्म में देवी-देवताओं के साथ अन्य ऐसी कई वस्तुएं हैं जिनमें उनका वास माना गया है या उनसे उनका किसी न किसी रूप से संबंध जुड़ा है। आज हम आपको एक औषधीय पौधे के बार में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में मान्यता है कि इस पौधे का महाभारत काल के युद्ध में प्रयोग किया गया था। शल्यकर्णी नामक पौधा अति दुर्लभ प्रजाति का पौधा माना जाता है। आइए जानते हैं इस चमत्कारी पौधे से जुड़ी खास बातें-
PunjabKesari, Dharam, Shyalkarni, Shyalkarni Plant, शल्यकर्णी नामक पौधा, शल्यकर्णी पौधा, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र
पौराणिक किंवदंतियों के अनुसार महाभारत काल में युद्ध के दौरान इस पौधे का इस्तेमाल तब किया जाता है जब युद्ध में कोई योद्धा तीर, भाला और तलवार से घायल होने वाले सैनिकों के घाव को ठीक करना होता था। इसकी पत्तियों और छाल के रस को कपड़े में डूबा कर गंभीर घाव में बांध दिया जाता था जिसके चलते घाव बिना किसी चीर-फाड़ के बाद आसानी से कुछ दिनों में भर जाता था घाव भरने के लिए शल्य क्रिया में उपयोग किए जाने की वजह से ही इसका नाम शल्यकर्णी रखा गया है।

PunjabKesari, Dharam, Shyalkarni, Shyalkarni Plant, शल्यकर्णी नामक पौधा, शल्यकर्णी पौधा, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र
रीवा में शल्यकर्णी के संरक्षण के लिए कई वर्षों से प्रयास चल रहे हैं यहां के छुहिया पहाड़ में इसके कुछ पुराने पेड़ पाए गए थे, जिनकी शाखाओं से नए पौधे अनुसंधान वृत्त की ओर से विकसित किए गए हैं इसके अलावा जिले के ककरहटी के जंगल से भी कुछ पौधे यंहा पर लाए गए हैं लेकिन वर्तमान में केवल रीवा के वन अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त में ही इसे विकसित किया जा रहा है। शल्यकर्णी औषधि के बारे में चरक संहिता में भी उल्लेख मिलता है जिसमें कहा गया है कि यह दुर्लभ प्रजाति की औषधि पहले शल्यक्रिया के वरदान मानी जाती थी।
PunjabKesari, Dharam, Shyalkarni, Shyalkarni Plant, शल्यकर्णी नामक पौधा, शल्यकर्णी पौधा, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र
आयुर्वेद में चरक संहिता का बड़ा महत्व है, यह आयुर्वेद का सबसे प्राचीनतम आधारभूत ग्रंथ माना जाता है। इसी के तथ्यों के आधार पर अब तक लगातार आयुर्वेद की दवाएं और उपचार की पद्धतियां विकसित की जा रही हैं। हालांकि शल्यकर्णी का पौधा लगभग लुप्त सा हो गया है जिससे इसका उपयोग नहीं हो पा रहा लेकिन वन विभाग लगातार इसको विकसित करने का प्रयास कर रहा है जिससे आने वाले समय में फिर से शल्यकर्णी का उपयोग औसधि के रूप में होने लगेगा। 
PunjabKesari, Dharam, Shyalkarni, Shyalkarni Plant, शल्यकर्णी नामक पौधा, शल्यकर्णी पौधा, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!