Kundli Tv- दिन-वार के अनुसार शुरू करें शुभ काम, मिलेंगे अच्छे परिणाम

Edited By Jyoti,Updated: 16 Jul, 2018 04:00 PM

start by day wise good work meet good results

ज्योतिष में सभी शुभ कामों के लिए अलग-अलग दिन बताए गए हैं। इसके अनुसार सही दिन किए गया काम से शुभ फल प्राप्त होते हैं। कामों में सफलता मिलने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं। अगर कोई खास-शुभ काम गलत दिन शुरू किया जाता है

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari
ज्योतिष में सभी शुभ कामों के लिए अलग-अलग दिन बताए गए हैं। इसके अनुसार सही दिन किए गए कामों से शुभ फल प्राप्त होते हैं। कामों में सफलता मिलने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं। अगर कोई शुभ काम गलत दिन शुरू किया जाता है तो कई प्रकार की अड़चनों का सामना करना पड़ता है। यहां जानिए ज्योतिष के अनुसार किस दिन कौन सा काम करना होता है शुभ-

रविवार 
औषधि यानी दवाइयों का सेवन का शुरू कर सकते हैं, सवारी, वाहन, नौकरी, पशु खरीदी, यज्ञ, पूजन, अस्त्र-शस्त्र-वस्त्र की खरीदी, धातु की खरीदी, वाद-विवाद के लिए सलाह लेना शुभ है।

PunjabKesari
सोमवार 
कृषि संबंधी यंत्र खरीदी, बीज बोना, बगीचे में फल के वृक्ष लगाना, वस्त्र तथा रत्न धारण करना, क्रय-विक्रय करना, भ्रमण- यात्रा, कला कार्य, स्त्री-प्रसंग, नए काम की शुरुआत, आभूषण धारण करना, पशुपालन के लिए सोमवार शुभ होता है।

मंगलवार 
जासूसी कार्य, भेद लेना, ऋण देना, गवाही देना, अग्नि संबंधी कार्य, सेना-युद्ध और नीति से संबंधी काम, वाद-विवाद का निर्णय करना, साहसिक कार्य आदि के लिए मंगलवार के लिए शुभ है। मंगलवार को ऋण लेना शुभ नहीं है।

PunjabKesari
बुधवार
ऋण देना, शिक्षा-दीक्षा संबंधित काम, विद्या की शुरुआत, बहीखाता बनाना, हिसाब करना, शिल्प कार्य, निर्माण कार्य, नोटिस देना, गृहप्रवेश करना, राजनीति से संबंधित काम के लिए बुधवार शुभ है।

गुरुवार 
ज्ञान-विज्ञान की शिक्षा लेना, धर्म न्याय संबंधित काम, यज्ञ-अनुष्ठान करना, कला संबंधित शिक्षा का आरंभ करना, गृह शांति पूजन करना, मांगलिक कार्य, नया पद ग्रहण करना, आभूषण धारण करना, यात्रा, नए वाहन का चालन, औषधि सेवन की शुरुआत करना व निर्माण कार्य की शुरुआत के लिए गुरुवार शुभ है।

शुक्रवार 
पारिवारिक काम की शुरुआत करना, गुप्त बातों पर विचार करना, प्रेम व्यवहार, मित्रता, वस्त्र धारण करना, मणि रत्न धारण करना, निर्माण कार्य की शुरुआत, इत्र, नाटक, फिल्म, संगीत संबंधित काम की शुरुआत के लिए शुक्रवार शुभ है। साथ ही, अनाज भंडार भरना, खेती करना, धान्य रोपण, शिक्षा प्राप्ति के लिए भी ये दिन शुभ है।

PunjabKesari
शनिवार 
नए घर में प्रवेश करना, नौकर रखना, धातु मशीनरी से संबंधित काम, गवाही देना, नया व्यापार प्रारंभ करना, वाद-विवाद का निपटारा, वाहन खरीदना आदि कार्य शनिवार को किए जा सकते हैं। बीज बोना, कृषि संबंधित काम शनिवार से प्रारंभ नहीं करना चाहिए।

चुपके से घर के मेन गेट पर रखें ये चीज़ें, मिलेगा पैसा (देखें VIDEO)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!