अगहन महीने का हुआ प्रारंभ: ये 1 एक मंत्र दिलाएगा पूरे माह का फल

Edited By Jyoti,Updated: 13 Nov, 2019 09:41 AM

start of margashirsha month

जैसे कि सब जानते हैं कि बीते दिन यानि 12 नवंबर को कार्तिक माह के आख़िरी दिन के साथ इस महीना का समापन हो गया। जिसके ठीक अगले दिन यानि आज 13 नवंबर से मार्गशीर्ष महीने का प्रारंभ हो गया।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैसे कि सब जानते हैं कि बीते दिन यानि 12 नवंबर को कार्तिक माह के आख़िरी दिन के साथ इस महीना का समापन हो गया। जिसके ठीक अगले दिन यानि आज 13 नवंबर से मार्गशीर्ष महीने का प्रारंभ हो गया। हिंदू पंचाग के अनुसार इसे साल का नौवां महीना माना जाता है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार इसे अग्रहायण एवं अगहन के महीने के नाम से भी जाना जाता है। यूं तो हर महीने को हिंदू धर्म में खास बताया गया परंतु मार्गशीर्ष को अन्य कुछ के तुलना में अधिक खास व पावन माना जाता है। शास्त्रों व ग्रंथों के अनुसार इस मास का सीधा-सीधा संबंध सतयुग से है क्योंकि ऐसी मान्यता है मार्गशीर्ष के माह से ही सतयुग का आंरभ हुआ था। इसके अलावा श्रीमद्भागवत गीता में योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण स्वयं कहते हैं, समस्त 12 माह में मार्गशीर्ष मैं स्वयं हूं। साथ ही उन्होंने इसमें पालन किए जाने वाले कुछ नियम भी बताए गए। जिसका पालन हिंदू धर्म से जुड़े हर व्यक्ति को करना चाहिए। तो आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ खास नियम व बातें-
PunjabKesari, Dharam, Start of Margashirsha month, Margashirsha month, मार्गशीर्ष माह, अगहन माह, अगहन माह में श्री कृष्ण के उपाय, श्री कृष्ण, Lord Sri Hari, Sri Hari Mantra, Mantra Bhajan Arti, Vedic Mantra In Hindi
हिंदू धर्म के अनेकों पौराणिक ग्रंथों में उल्लेख मिलता है कि कश्यप ऋषि ने ही मार्गशीर्ष के महीने में ही कश्मीर की रचना की थी। कार्तिक माह की तरह ये माह भी श्री हरि को अधिक प्रिय है। इस दौरान जप, तप और ध्यान करना फलदायी माना जाता है। इसके अलावा मार्गशीर्ष माह में पावन नदियों में स्नान करन से जातक की मनोवांछित कामनाएं पूरी होने लगती हैं। साथ ही साथ मार्गशीर्ष (अगहन) महीने में मांगलिक कार्य करने से शुभ फल मिलता है। संतान सुख की कामना रखने वाले लोग भगवान श्रीकृष्ण की उपासना के साथ-साथ चन्द्रमा की पूजा करें। इससे अमृत तत्व की प्राप्ति होती है।

कहा जाता है मार्गशीर्ष (अगहन) के महीने में तेल की मालिश बहुत उत्तम मानी जाती है। साथ ही साथ इस माह के साथ स्निग्ध चीज़ों का सेवन आरम्भ हो जाता है। अगहन मास में जीरे का सेवन नहीं करना चाहिए। मोटे वस्त्रों का उपयोग आरम्भ कर देना चाहिए। नित्य श्रीकृष्ण की पूजा के बाद या पहले श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करना चाहिए। इसके अलावा तुलसी के पत्तों का भोग लगाएं और उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करें तथा प्रयास करें कि पूरे मार्गशीर्ष महीने में निम्न मंत्र का जप करें।
PunjabKesari, Dharam, Start of Margashirsha month, Margashirsha month, मार्गशीर्ष माह, अगहन माह, अगहन माह में श्री कृष्ण के उपाय, श्री कृष्ण, Lord Sri Hari, Sri Hari Mantra, Mantra Bhajan Arti, Vedic Mantra In Hindi
 "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय"

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!