Edited By Niyati Bhandari,Updated: 25 Nov, 2024 02:07 PM
Stock Market Astrology: एस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह ट्रेड के कारक ग्रह बुध वक्री भी होंगे और अस्त भी हो जाएंगे। गुरु पहले से वक्री अवस्था में हैं जबकि बुध 26 नवंबर से वक्री होंगे और 16 दिसंबर तक वक्री रहेंगे। इस बीच बुध 28 नवम्बर को अस्त होंगे और...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: एस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह ट्रेड के कारक ग्रह बुध वक्री भी होंगे और अस्त भी हो जाएंगे। गुरु पहले से वक्री अवस्था में हैं जबकि बुध 26 नवंबर से वक्री होंगे और 16 दिसंबर तक वक्री रहेंगे। इस बीच बुध 28 नवम्बर को अस्त होंगे और 12 दिसंबर तक अस्त भी रहेंगे। बुध का गोचर इस समय वृश्चिक राशि में सूर्य के साथ हो रहा है और बुध और सूर्य दोनों गुरु के साथ सम सप्तक योग में हैं।
हालांकि 22 नवंबर को हमने निफ्टी में तेजी देखी है लेकिन सितारों की चाल के हिसाब से यह तेजी स्थायी नहीं है और अभी फिलहाल लंबी अवधि में पोजीशन बनाने का समय नहीं है। शनि और मंगल फिलहाल षटाष्टक योग में हैं और यह योग बाजार को डिस्टर्ब करता रहेगा।
25 नवंबर को चन्द्रमा कन्या राशि में सूर्य के उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे और राहु और केतु के मध्य रहेंगे। लिहाजा बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान बैंकिंग, आई.टी. और फार्मा कंपनियों में खास फोकस बन सकता है।
26 नवंबर को चन्द्रमा का गोचर कन्या राशि में अपने ही हस्ता नक्षत्र में होगा और इस दौरान भी निवेशक कन्फ्यूज नजर आ सकते हैं और ऊपरी स्तरों से बिकवाली देखने को मिल सकती है लिहाजा पोजीशन सावधानी से बनानी चाहिए।
27 नवंबर को चन्द्रमा का गोचर मंगल के चित्रा नक्षत्र में होगा लिहाजा बाजार में इस दौरान थोड़ा कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है और डिफैंस, कॉपर, और फार्मा के साथ-साथ रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में फोकस बन सकता है।
28 नवंबर को चन्द्रमा का गोचर राहु के स्वाति नक्षत्र में तुला राशि में होगा और इस दौरान हमें ब्यूटी लग्जरी के साथ-साथ एयरलाइन कंपनियों और लिकर से जुड़ी कंपनियों में फोकस बन सकता है।
29 नवंबर को चन्द्रमा का गोचर सुबह 10.15 बजे के बाद गुरु के विशाखा नक्षत्र में होगा। इससे बैंकिंग कंपनियों और वित्तीय कारोबार से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728