दिखावे से नहीं सोच बदलने से मिलती है कामयाबी

Edited By Lata,Updated: 12 Jun, 2019 06:03 PM

success mantra

बात उस समय की है जब देश का विभाजन हो रहा था, तब बहुत सी ऐसी बातें उठी थी, जिसका असर गांधी जी के निजी जीवन पर हुआ था।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
बात उस समय की है जब देश का विभाजन हो रहा था, तब बहुत सी ऐसी बातें उठी थी, जिससे हर इंसान को हर दिन एक नई सीख मिली थी। आज हम आपको विभाजन के समय की एक अनोखी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं। विभाजन के समय नोआखाली में भीषण दंगों की खबरों से पूरा देश दहल उठा था। महात्मा गांधी स्वयं नोआखाली की यात्रा पर निकल गए ताकि लोगों को समझा-बुझा कर माहौल को शांत कर सकें। यात्रा के दौरान जब गांधी जी देवीपुर पहुंचे तो पाया कि वहां उनके स्वागत के लिए ध्वज, तोरण, पताका और फूलों से भव्य सजावट की गई है। गांधी जी का उस दिन मौनव्रत भी था, इसलिए उस समय वह चुप रहे। शाम को जब उनका मौनव्रत खुला तो उन्होंने इस बारे में पूछताछ शुरू की। उन्होंने पाया कि उनके आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह था मगर यह उत्साह गांधी जी को खुशी नहीं दे रहा था। महात्मा गांधी ने वहां के एक कार्यकर्ता को पास बुलाया और उससे पूछा, ‘‘आप ये चीजें कहां से लाए?’’
PunjabKesari, kundli tv
कार्यकर्ता बोला, ‘‘बापूू जी, आप आने वाले थे इसलिए हमने 8-8 आने मिलाकर 300 रुपए इकट्ठा किए। उसी से यह खर्च किया है। फूल वगैरह यहां गांव में नहीं मिल सकते थे, सो ये सब हमने बड़ी मेहनत से आसपास के शहरों से मंगवाए।’’

उस कार्यकर्ता से पूरी बात समझ लेने के बाद गांधी जी ने आयोजकों को बुलाया और उनसे बोले, ‘‘मुझे लगता है आप सब मुझे धोखा दे रहे हैं। मैं इस समय ग्लानि की ज्वाला में जल रहा हूं। मेरे प्रति प्रेम प्रकट करने के लिए आपने इतनी भव्य सजावट की, उस पर इतने पैसे खर्च किए, यह अनुचित है। आपको मेरे प्रति प्रेम है तो मेरे कहने पर अमल करें, अपने व्यवहार को बदलने की कोशिश करें, अहिंसा और प्रेम फैलाएं। नोआखाली के कत्लेआम के बाद फूलों पर रुपया खर्च करना आपको कैसे सूझा, यह मैं समझ नहीं सका।’’
PunjabKesari, kundli tv
गांधी जी की बात सुनकर कार्यकर्ताओं को अपनी गलती का अहसास हो गया। उन्होंने निश्चय किया कि भविष्य में दिखावा बिल्कुल नहीं करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!