सूर्य ने बदली चाल जानिए बारह राशियों का हाल

Edited By Jyoti,Updated: 16 Feb, 2020 11:30 AM

sun transit effects on zodiac signs

13 फरवरी, 2020 वीरवार को सूर्य का प्रवेश कुम्भ राशि में हो चुका है। कुम्भ राशि में सूर्य का एक मास तक प्रभाव रहेगा। नौ ग्रहों में सूर्य को राजा माना गया है। जन्मपत्री में चंद्रमा जहां स्थित है

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
13 फरवरी, 2020 गुरुवार को सूर्य का प्रवेश कुम्भ राशि में हो चुका है। कुम्भ राशि में सूर्य का एक मास तक प्रभाव रहेगा। नौ ग्रहों में सूर्य को राजा माना गया है। जन्मपत्री में चंद्रमा जहां स्थित है, वहां से तीसरे, छठे, दसवें और ग्यारहवें भाव में शुभ फल देता है। शेष भावों में सूर्य का अशुभ फल माना गया है। अत: द्वादश राशियों में सूर्य का प्रभाव एक मास तक निम्न रहेगा।
PunjabKesari, Sun transit, Sun transit effects, Sun transit effects on Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र, Lord Surya Dev, Surya, Sun
मेष- परिश्रम अधिक करने की आवश्यकता, क्रोध पर नियंत्रण रखें, यात्रा और प्रवास का योग, उदर रोग की आशंका परंतु धन लाभ, मान-सम्मान में वृद्धि, राजनीतिज्ञों को उच्च पद की प्राप्ति या भाग्योदय। इस राशि वालों की चांदी रहेगी।

वृष- विविध कार्यों में सफलता, उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, मनवांछित कार्य पूर्ण होंगे, सुख प्राप्त होगा।

मिथुन- कार्यों में सफलता परंतु मेहनत अधिक करनी होगी, किसी प्रियजन का वियोग।

कर्क- शत्रु भय, स्वास्थ्य का ध्यान रखें,  व्यर्थ विवाद से बचें, घरेलू मोर्चे पर पति-पत्नी-संतान में तालमेल रहेगा।

सिंह- दाम्पत्य जीवन में वैमनस्य, स्त्री और पुत्र के स्वास्थ्य में गड़बड़ का भय परंतु शुभ कार्यों से संकट कटेगा।
PunjabKesari, Leo, सिंह
कन्या- कार्यों में सफलता, रोग मुक्ति, शत्रु पर विजय, कार्य सिद्धि और सुख की प्राप्ति।

तुला- मन पर निश्चय की भावना तथा क्रोध हावी रहेगा, राज्याधिकारियों से अनावश्यक वाद-विवाद से बचें।

वृश्चिक- सुख में कमी, रोग, स्वास्थ्य में बिगाड़, घरेलू मोर्चे पर सुख में कमी परंतु पूर्वोत्तर दिशा की यात्रा से लाभ का योग।

धनु- शत्रुओं पर विजय, शुभ समाचार मिलेगा, सज्जनों एवं उच्चाधिकारियों  एवं सत्ताधारियों से मुलाकात, उच्चपद प्राप्ति के प्रबल योग।
PunjabKesari, sagittarius
मकर- आंखों में पीड़ा, व्यापार और धन सम्पत्ति की हानि, अपयश की आशंका, सिर और आंखों में पीड़ा, मित्रों संबंधियों से विवाद। 

कुम्भ- स्वास्थ्य का ध्यान और क्रोध पर नियंत्रण रखें, फिजूल खर्ची से बचें,परिश्रम से कार्य सफल होंगे।

मीन- दूर देश की यात्रा का योग, व्यय अधिक, व्यर्थ की मुकदमेबाजी में उलझने से संकोच करें।

उपाय : 
प्रतिदिन सूर्योदय के समय जल में रोली, लाल पुष्प भगवान सूर्य को घृणि सूर्याय नम: मंत्र का जाप करते हुए चढ़ाएं।
अंधविद्यालय में भोजन दें।
दक्षिण दिशा के दरवाजे वाले मकान में न रहें।
चाल-चलन ठीक रखें, ससुराल घर में न रहें।
किसी से कोई सामान मुफ्त न लें।
सूर्यास्त से पहले भूरी चींटी को 'त्रिचौली' डालें।
PunjabKesari, Sun transit, Sun transit effects, Sun transit effects on Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र, Lord Surya Dev, Surya, Sun
बंदर को गुड़ और गे दें।
हरिवंश पुराण की कथा करें या सुनें।
सूर्य की चीजों का दान न लें।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!