छप्पर फाड़ पैसों की बारिश के लिए ये महीना बेहद ख़ास है !

Edited By Lata,Updated: 23 Dec, 2018 01:20 PM

surya dev worship

रविवार दिनांक 23.12.18 को पौष माह प्रारंभ हो गया है। विक्रम संवत व हिंदू पंचांग के अनुसार साल के दसवें माह को पौष कहते हैं। पौष मास में सूर्य के भग आदित्य स्वरूप की उपासना का विशेष महत्व है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
रविवार दिनांक 23.12.18 को पौष माह प्रारंभ हो गया है। विक्रम संवत व हिंदू पंचांग के अनुसार साल के दसवें माह को पौष कहते हैं। पौष मास में सूर्य के भग आदित्य स्वरूप की उपासना का विशेष महत्व है। हेमंत ऋतु के इस मास में ठंड बहुत अधिक होती है। मान्यतानुसार पौष माह में सूर्यदेव ग्यारह हजार राशियों के साथ तपकर सर्दी से राहत देते हैं। शास्त्रों में धर्म, यश, श्री, ज्ञान, ऐश्वर्य व वैराग्य को ही भग कहा गया है। इसी कारण पौष मास के भग आदित्य को परब्रह्म माना गया है। धर्मशास्त्रों में पौष में सूर्य को अर्ध्य देने का विशेष महत्व है। आदित्य पुराण अनुसार पौष माह में तांबे के पात्र में जल, लाल चंदन व लाल फूल डालकर सूर्य को अर्ध्य देकर सूर्य मंत्र का जप करते हैं। व्रत रखकर सूर्य को तिल-चावल की खिचड़ी का भोग लगाते हैं। पौष मास में सूर्य के विशेष पूजन व उपाय से कारोबार में तरक्की मिलती है, यश बढ़ता है व ज्ञान में वृद्धि होती है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: सुबह के समय सूर्यदेव का विधिवत पूजन करें। गाय के घी में केसर मिलाकर दीपक करें, गुगल से धूप करें, हल्दी चढ़ाएं। पीले व लाल फूल चढ़ाएं। अंजीर का फलाहार चढ़ाएं। जलेबी का भोग लगाएं व लाल चंदन की माला से इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें। पूजन के बाद तांबे के लोटे में जल, हल्दी लाल चंदन, रोली, गुड़ डालकर सूर्य को अर्ध्य दें। पूजन उपरांत फलाहार व भोग लाल गाय को खिलाएं।

सुबह का मुहूर्त: सुबह 08:00 से सुबह 09:30 तक।
PunjabKesari
मध्यान का मुहूर्त: दिन 11:52 से दिन 13:18 तक। 

स्पेशल सूर्य मंत्र: ॐ नमो भगवते आदित्याय नमः॥

स्पेशल टोटके: 
ज्ञान में वृद्धि के लिए:
सूर्यदेव पर लाल गुड़हल के 10 फूल चढ़ाएं।

यश में वृद्धि के लिए: कपूर से केसर जलाकर सूर्यदेव पर धूप करें।
PunjabKesari
कारोबार में तरक्की के लिए: लाल चंदन व पानी भरे तांबे के लोटे से सूर्य को अर्ध्य दें।

गुडलक के लिए: सूर्य पर चढ़े अंजीर का सेवन करें। 

विवाद टालने के लिए: सूर्यदेव पर चढ़े 6 जायफल जलप्रवाह करें।

नुकसान से बचने के लिए: सूर्यदेव पर 12 अशोक के पत्ते चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: सूर्यदेव पर केवड़े का इत्र चढ़ाएं।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: सूर्यदेव पर चढ़ी हल्दी से नित्य तिलक करें।
PunjabKesari
फॅमिली हैप्पीनेस के लिए: हल्दी की माला से ॐ घृणि: सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: सूर्यदेव पर पीले फूल चढ़ाएं। 
सूर्य के धनु राशि के गोचर पर कैसा पड़ेगा आपकी ज़िंदगी पर असर ?(video)

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!