Surya grahan 2022: आज लगेगा सूर्य ग्रहण, पढ़ें पूरी जानकारी !

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 30 Apr, 2022 10:25 AM

surya grahan

इस वर्ष का पहला सूर्यग्रहण 30 अप्रैल, शनिवार यानि आज लगेगा। शनिवार और अमावस्या का समन्यवय होने से ये दिन शनिचरी अमावस्या कहलाएगा। जो सूर्य पुत्र शनिदेव के प्रिय दिनों में से एक है। ये सूर्यग्रहण

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Surya grahan timing 2022 in India: इस वर्ष का पहला सूर्यग्रहण 30 अप्रैल, शनिवार यानि आज लगेगा। शनिवार और अमावस्या का समन्यवय होने से ये दिन शनिचरी अमावस्या कहलाएगा। जो सूर्य पुत्र शनिदेव के प्रिय दिनों में से एक है। ये सूर्यग्रहण रात 12 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा, जो कि 1 मई को सुबह 04 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगा। सूर्य ग्रहण का प्रभाव दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से, प्रशांत महासागर, अटलांटिक और अंटार्कटिका में नजर आएगा क्योंकि भारत में यह सूर्य ग्रहण नजर नहीं आएगा इसलिए यहां पर इसका सूतक काल (Surya grahan sutak kaal) प्रभावी नहीं माना जाएगा। शनिचरी अमावस्या पर लगने वाला ये ग्रहण आम जन मानस पर असर देगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण का असर हरेक जीव के ऊपर पड़ता है इसलिए ग्रहण काल के दौरान शास्त्रों में दान, जाप और सिमरन पर विशेष बल दिया है। दान-पुण्य और उपायों से ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव को दूर किया जा सकता है।

PunjabKesari Surya grahan

Surya Grahan Daan: ग्रहण के बाद गुड़ व जौ का दान करें। इसके दान से सूर्य पर राहु के प्रभाव में क्षीणता आती है।
ग्रहण और शनि अमावस्या होने के कारण आज के दिन अमचूर से बने हुए काले चने भिखारियों में बांटे।

PunjabKesari Surya grahan
आज के दिन दूध और जौ एक साथ मिला कर दान करें।
महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। 

PunjabKesari Surya grahan
हनुमान चालीसा का पाठ 53 बार करें।
छाया दान करें।
लाल रंग के फूल अपने ईष्ट को चढ़ाएं।

नीलम
8847472411  

PunjabKesari Surya grahan

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!