इस सूर्य ग्रहण गर्भवती महिलाओं को रखना चाहिए सावधानी या नहीं?

Edited By Jyoti,Updated: 13 Dec, 2020 11:26 AM

surya grahan on 14th december

14 दिंसबर को इस साल की आखिरी सोमवती अमावस्या मनाई जाएगी। लेकिन इसके साथ ही इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भी पड़ रहा है। बता दे इस सर्य ग्रहण 14 दिसंबर को शाम 7 बजकर 03 मिनट से आरंभ होकर 15 दिसंबर की रात लगभग रात 12 बजे तक समाप्त होता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
14 दिंसबर को इस साल की आखिरी सोमवती अमावस्या मनाई जाएगी। लेकिन इसके साथ ही इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भी पड़ रहा है। बता दे इस सर्य ग्रहण 14 दिसंबर को शाम 7 बजकर 03 मिनट से आरंभ होकर 15 दिसंबर की रात लगभग रात 12 बजे तक समाप्त होता है। हालांकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस ग्रहण का प्रभाव यहां देखने को नहीं मिलेगा। मगर फिर भी लोगों के मन में कईं सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस दौरान सूतक पातक का ख्याल रखना ज़रूरी है?
PunjabKesari, Surya Grahan, Surya grahan 2020, Last Surya Grahan of 2020, surya grahan 2020 in india date and time, surya grahan december 2020 in india, surya grahan kab hai, surya grahan time, surya grahan 14 december 2020, surya grahan 2020 in india, surya grahan timing in india
तो आपको बता दें कि चूंकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इस दौरान सूतक काल मान्य नहीं होगा। परंतु जो महिलाएं गर्भवती हैं उनके लिए कुछ खास सावधानियां बरतनी आवश्यक होंगी।

चलिए जानते हैं क्या हैं वो सावधानियां
धार्मिक और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक ग्रहण काल गर्भवती महिला के लिए अधिक सावधानी रखने वाला माना जाता है। कहा जाता है ग्रहण का गर्भ में पल रहे शिशु पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए बहुत ज़रूरी होता है कि गर्भवती महिला का इस दिन किसी भी हालात में घर से बाहर न निकला। इसलिए अलावा कई अन्य कार्य होते हैं जिन्हें करना गर्भवती महिलाओं को मना किया जाता है।

न करें इन चीज़ों का इस्तेमाल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को इस दिन चाकू-छुरी या तेज़ धार वाले हथियार का उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इससे गर्भ में पल रहे शिशु के शरीर पर उसका बुरा असर पड़ता है। इसके अलावा ग्रहण के दिन खासतौर पर ग्रहण की अवधि के दौरान सिलाई-कढ़ाई का कार्य नहीं करना चाहिए।
PunjabKesari, Surya Grahan, Surya grahan 2020, Last Surya Grahan of 2020, surya grahan 2020 in india date and time, surya grahan december 2020 in india, surya grahan kab hai, surya grahan time, surya grahan 14 december 2020, surya grahan 2020 in india, surya grahan timing in india

बंद रखें घर की खिड़कियां
इस दिन यानि सूर्य हो या चंद्र ग्रह दोनों के दौरान घर की खिड़कियों को मोटे पर्दों से या फिर पर्दों से ढक लेना चाहिए, ताकि ग्रहण की कोई भी किरण घर में प्रवेश न कर सके। अगर ग्रहण काल से पहले का बना भोजन पड़ा हो तो उसे फेंकना नहीं चाहिए बल्कि उसमें तुलसी के पत्ते डालकर उसे शुद्ध कर लेना चाहिए। और जब ग्रहण काल समाप्त हो जाए तो स्नान-ध्यान कर घर में गंगाजल का छिड़काव कर देना चाहिए। ध्यान रहे इससे पहले भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए।

ज़रूर करें ये काम
ग्रहण के दिन व समय गर्भवती महिलाओं को पूरा समय भगवान का ध्यान करना चाहिए। जितना हो सके मंत्रों का जप करना चाहिए। इसके अलावा इस दौरान गर्भवती महिलाओं को अपने पास एक नारियल ज़रूर रखना चाहिए ताकि उनके पास कोई नकारात्मकता ने आने पाए।
PunjabKesari, Surya Grahan, Surya grahan 2020, Last Surya Grahan of 2020, surya grahan 2020 in india date and time, surya grahan december 2020 in india, surya grahan kab hai, surya grahan time, surya grahan 14 december 2020, surya grahan 2020 in india, surya grahan timing in india

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!