जब महादेव ने त्रिशूल से शनिदेव पर वार किया तो वो यहां आकर गिरा

Edited By Jyoti,Updated: 30 Dec, 2018 04:48 PM

tanginath dham jharkhand

देश के कोने-कोने में भगवान शंकर से जुड़े कई तीर्थ स्थल देखने को मिलते हैं, जिनका रहस्य और इतिहास चौकाने वाला है। आज हम आपको भोलेनाथ से जुड़े ऐसे ही एक मंदिर के बारे में बताने वाले हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
देश के कोने-कोने में भगवान शंकर से जुड़े कई तीर्थ स्थल देखने को मिलते हैं, जिनका रहस्य और इतिहास चौकाने वाला है। आज हम आपको भोलेनाथ से जुड़े ऐसे ही एक मंदिर के बारे में बताने वाले हैं। जिसका इतिहास अनसुना और अनदेखा है। ये मंदिर रांची से 150 किलोमीटर की दूरी पर झारखंड के गुमला जिल में स्थित है, जिसे परशुराम जी की तपस्थली माना जाता है। इस पावन स्थल को टांगीनाथ और बाबा टांगीनाथ के नाम से जाना जाता है।
PunjabKesariपौराणिक कथाओं के अनुसार  भगवान परशुराम ने यहां शिव की घोर उपासना की थी, और यहीं उन्होंने अपने परशु यानि फरसा जमीन में गाड़ दिया था। इस फरसे को देखने पता चलता है कि इसकी ऊपरी आकृति त्रिशूल से मिलती-जुलती है। मान्यता है महर्षि परशुराम ने जिस परशु यानि फरसे को यहां गाड़ दिया था, आज के समय में यहां के लोग इसे त्रिशूल के रूप में पूजते हैं।

शिव त्रिशूल
इस त्रिशूल की सबसे खास और हैरान कर देने वाली बात ये है कि आज तक इस पर आज तक जंग नहीं लगा और न ही धूप, छांव, बरसात का कोई असर नहीं पड़ता। कहा जाता है यहां ज्यादातर सावन और महाशिवरात्रि के दिन ही यहां शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां के साक्षात भगवान शिव निवास करते हैं।
PunjabKesari

जंगल में स्थ‍ित है मंदिर
बाबा टांगीनाथ का ये मंदिर घने जंगल में स्थित है। इस परिसर में लगभग 200 निशानियां हैं  जिसमें शिवलिंग और देवी-देवताओं की मूर्तियां, विशेषकर दुर्गा, महिषासुर मर्दिनी, भगवती लक्ष्मी, गणेश, अर्द्धनारीश्वर,  विष्णु,  सूर्य देव, हनुमान और नंदी  आदि की मूर्तियां प्रमुख हैं। यहां की सबसे बड़ी विशेषता यहां स्थापित महाविशाल त्रिशूल है। बल्कि कहा जाता है पूरे देश में यहां से बड़ा त्रिशूल कहीं नहीं है। यहां छोटे और बड़े कई प्रकार के 60 शिवलिंग हैं।
PunjabKesari

पौराणिक महत्व
मंदिर को लेकर कथा प्रचलित है कि जब त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने जनकपुर में आयोजित सीता माता के स्वयंवर में शिव जी का धनुष तोड़ा तो वहां पहुंचे भगवान परशुराम काफी क्रोधित हो गए। इस दौरान लक्ष्मण से उनकी लंबी बहस हुई और इसी बीच जब परशुराम को पता चला कि भगवान श्रीराम स्वयं नारायण ही हैं तो उन्हें बड़ी आत्मग्लानि हुई।

PunjabKesari

शनिदेव से भी जुड़ी गाथा
टांगीनाथ धाम का प्राचीन मंदिर रख रखाव के अभाव में ढह चुका है और पूरा इलाका खंडहर में तब्दील हो गया है लेकिन आज भी इस पहाड़ी में प्राचीन शिवलिंग बिखरे पड़े हैं। मंदिर की बनावट देवकाल की कहानी बयां करती हैं। इस मंदिर से जुड़ी एक और गाथा है जिस के अनुसार शिव ने शनिदेव के किसी अपराध के लिए उन पर अपना त्रिशूल फेंक कर वार किया तो वह इस पहाड़ी की चोटी पर आ धंसा। लेकिन उसका अग्र भाग जमीन के ऊपर रह गया। जबकि त्रिशूल जमीन के नीचे कितना गड़ा है, यह कोई नहीं जानता।
PunjabKesari
जानें, मूलांक 1, 2 और 3 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2019 (VIDEO)

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!