Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Nov, 2024 06:47 AM
मेष- आज मेष राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा। बिजनेस पार्टनर के साथ मिलकर किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज मेष राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा। बिजनेस पार्टनर के साथ मिलकर किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं। इस राशि की महिलाएं ऑनलाइन शॉपिंग को एन्जॉय करेंगी। सिर में भारीपन रहेगा।
वृष- ऑफिस में सभी आपके काम की तारीफ करेंगे। मीडिया से जुड़े लोगों की सैलरी में इजाफा होने की संभावना है। संतान की संगति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सिंगल लोगों को शादी के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है। स्टूडेंट्स व्यर्थ की गतिविधियों में समय बर्बाद करेंगे। कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए किसी दोस्त की मदद लेनी पड़ सकती है। सेहत ठीक रहेगी।
कर्क- कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। घर के लिए किसी जरूरी चीजों की खरीदारी कर सकते हैं।राजनीति से जुड़े लोगों को समाज में मान-सम्मान मिलने की संभावना है। पिता की सेहत में पहले से ज्यादा सुधार होता हुआ नजर आएगा।
सिंह- आज सिंह राशि के जातकों को काम की व्यस्तता से थोड़ी राहत मिलेगी। इस राशि के सिंगल लोगों को अच्छे और बड़े घर से रिश्ता आ सकता है। किसी विशेष बात को लेकर परिवार वालों के साथ चर्चा कर सकते हैं। घुटनों के दर्द से परेशान रहेंगे।
कन्या- परिवार के साथ किसी फैमिली फंक्शन में शामिल हो सकते हैं। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को मनचाही सफलता मिलेगी। भाई के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। माता-पिता की सेहत को नजरअंदाज न करें।
तुला- तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है। दांपत्य रिश्ते में चल रही अनबन से छुटकारा मिलेगा। लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी जॉब मिलेगी। कानूनी मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा।
वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। इस राशि के युवा छोटी-छोटी बातों को लेकर बहस करने से बचें। परिवार में बड़े-बुजुर्गों से शांत स्वभाव से बात करें तो बेहतर होगा। स्वास्थ्य के नजरिए से दिन बेहतर रहेगा।
धनु- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। किसी रिश्तेदार के यहां से कोई दुखद खबर सुनने को मिलेगी। माता-पिता की तरफ से कोई तोहफा मिल सकता है। इस राशि के छात्र परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए अधिक मेहनत करेंगे।
मकर- मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। लंबे समय बाद साथी के साथ इंटिमेसी का मजा लेंगे। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते हैं। जीवनसाथी की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे।
कुंभ- आज का दिन आपके लिए खास रहने वाला है। भाई के साथ मिलकर कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। दोस्तों के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जाने का प्रोग्राम बनाएंगे। ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। सेहत बेहतर रहेगी।
मीन- नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। धन के मामले में किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा न करें नहीं तो पछताना पड़ सकता है। संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है। मांसपेशियों में खिंचाव रहेगा।