Kundli Tv- सावन: घर में ले आएं भोलेनाथ की ये मनपसंद चीज़ें, संकटों से मिलेगी मुक्ति

Edited By Jyoti,Updated: 26 Jul, 2018 11:46 AM

these favorite things of bholenath bring relief from the crisis

जैसे ही सावन का महीना शुरू होता है हर जगह भोलेनाथ के नाम के जैकारों की गूंज सुनने को मिलती है। इस माह में इनकी पूजा में कुछ स्पेश्ल सामग्री का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा इस माह में अगर भोलेनाथ से संबंधित कुछ चीज़ों को घर में लाया जाया तो घर में...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
जैसे ही सावन का महीना शुरू होता है हर जगह भोलेनाथ के नाम के जैकारों की गूंज सुनने को मिलती है। इस माह में इनकी पूजा में कुछ स्पेश्ल सामग्री का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा इस माह में अगर भोलेनाथ से संबंधित कुछ चीज़ों को घर में लाया जाया तो घर में शुभता की वृद्धि होती है। वास्तु के अनुसार ये चीज़े घर में सुख-समृद्धि के साथ-साथ पॉजिटिविटी का भी संचार करती हैं। तो आईए जानते हैं सावन के महीने में कौन सी चीज़ों को घर में रखना चाहिए। 

PunjabKesari
त्रिशूल
त्रिशूल भगवान शिव का अस्त्र है इसलिए वह सदैव उनके हाथों में रहता है। यह 3 देव और 3 लोक का प्रतीक है। अत: सावन मास के प्रथम दिन चांदी का त्रिशूल लाने से वर्ष भर आपदाओं से रक्षा होती है।

PunjabKesari
रुद्राक्ष
हिंदू धर्म में सुख, सौभाग्य और समृद्धि के लिए तथा मन की पवित्रता के लिए असली रुद्राक्ष को घर में लाएं या फिर घर में रखे रुद्राक्ष को चांदी में गढ़वा कर पहनें। यह आपके जीवन के लिए अत्यंत शुभ और समृद्धिदायक होगा।

PunjabKesari
डमरू
यह शिव का पवित्र वाद्य यंत्र है। इसकी पवित्र ध्वनि से आसपास से समस्त नकारात्मक शक्तियां दूर भागती है। आरोग्य के लिए भी डमरू की ध्वनि असरकारक मानी गई है। सावन मास के प्रथम दिन लाकर रखें और अंतिम दिन किसी बच्चे को यह डमरू उपहार में दें।

PunjabKesari
चांदी के नंदी
नंदी शिव जी का गण भी है और वाहन भी। सावन मास के पहले दिन चांदी के नंदी को घर में लाकर माह भर पूजा करें तो यह आर्थिक संकटों से मुक्ति दिलाता है।

PunjabKesari
जल पात्र
जल शिव जी को अत्यंत प्रिय है। आप चाहे तो सावन मास के प्रथम दिन गंगाजल लाकर घर में रखें और माह भर पूजन करें लेकिन अगर यह संभव नहीं है तो आप चांदी, तांबे या पीतल का पात्र लाकर उसमें शुद्ध स्वच्छ निर्मल जल भरें और प्रतिदिन उससे शिवजी को जल अर्पित कर पुन: भरकर रख दें। यह प्रयोग भी धन के आगमन के लिए सबसे अधिक प्रभावी है।


सर्प
भगवान शिव के गले में सर्पराज हर घड़ी रहते हैं। अत: सावन मास के प्रथम दिन चांदी के नाग-नागिन के जोड़े को घर में लाकर रखें, हर दिन पूजन करें और सावन के अंतिम दिन उसे किसी शिव मंदिर में ले जाकर रख दें। यह प्रयोग आपको पितृ दोष और काल सर्प योग में राहत देता है।


चांदी की डिब्बी में भस्म
किसी भी शिव मंदिर से भस्म लाकर उसे नई चांदी की डिब्बी में लाकर रखें, माह भर उसे पूजन में शामिल करें और बाद में तिजोरी में रख दें। बरकत के लिए यह अचूक प्रयोग है।

PunjabKesari
चांदी का कड़ा
भगवान शिव पैरों में चांदी का कड़ा धारण करते हैं। सावन मास के पहले दिन यह लाकर रखने से तीर्थ यात्रा और विदेश यात्रा के शुभ योग बनते हैं।


चांदी का चंद्र या मोती
भगवान शिव के मस्तक पर चंद्रमा विराजित हैं। अत: सावन मास के प्रथम दिन चांदी के चंद्र देव लाकर पूजन में रखें अगर संभव हो तो सच्चा मोती भी ला सकते हैं। मोती चंद्र ग्रह की शांति करता है। इसे करने से चंद्र ग्रह की शांति तो होती ही है साथ ही मन भी मजबूत होता है। चाहे तो चंद्र और मोती का साथ में पेंडेट लाकर धारण कर सकते हैं।


चांदी के बिल्व पत्र
हम पूरे सावन माह में शिव जी को बिल्व पत्र अर्पित करते हैं। लेकिन कई बार शुद्ध अखंडित बिल्वपत्र मिलना संभव नहीं होता। ऐसे में चांदी का महीन बिल्वपत्र लाकर प्रतिदिन शिव जी को अर्पित करने से करोड़ों पापों का नाश होता है और घर में शुभ कार्यों का संयोग बनता है।
PunjabKesari
Kundli Tv- जानिए, क्यों निकाली जाती है श्री जगन्नाथ रथयात्रा 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!