Safeguard की तरह काम करते हैं ये तंत्र और मंत्र

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 30 Mar, 2019 09:10 AM

these mechanisms and spells work as a safeguard

असुरक्षा का भाव मनुष्य को कभी भी घेर सकता है। ऐसे में धार्मिक ग्रंथों और पुराणों में सुरक्षा के कई उपाय बताए गए हैं, जिनको फॉलो कर जातक स्वयं को काफी हद तक सुरक्षित रख सकता है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

असुरक्षा का भाव मनुष्य को कभी भी घेर सकता है। ऐसे में धार्मिक ग्रंथों और पुराणों में सुरक्षा के कई उपाय बताए गए हैं, जिनको फॉलो कर जातक स्वयं को काफी हद तक सुरक्षित रख सकता है।

PunjabKesari

कवच बनते हैं कुछ पाठ
स्वयं की सुरक्षा के लिए यूं तो प्रभु स्मरण काफी होता है लेकिन कुछ मंत्र और यंत्र भी जातक के लिए सुरक्षा कवच का काम करते हैं। इनमें सबसे प्रमुख है दुर्गा कवच। राम रक्षा स्तोत्र, बगुलामुखी रक्षा कवच, आस्था भैरव रक्षा कवच, बाल रक्षा कवच, हनुमत रक्षा कवच, गर्भ रक्षा कवच, काम रक्षा कवच जैसे पाठ किसी खास उद्देश्य के लिए किए जाएं तो काफी प्रभावकारी हो सकते हैं। इन कवचों का उल्लेख पौराणिक ग्रंथों में भी दिया गया है। ये कवच मंत्र और तंत्र और यंत्रों का सम्मिश्रण होते हैं।

ये एक उपाय Weak student को भी exam में करा सकता है Pass

PunjabKesariरोगों से रक्षा करने के लिए
महामृत्युंजय यंत्र की पूजा करने के बाद उसके सामने बैठकर ॐ हौं जूं स:ॐ भुर्भुव स्व: ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिं पुष्टि वर्धनम् उर्वारुकमिव बंधान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् स्व: भुव भु: ॐ स: जूं हौं ॐ मंत्र का जाप करें। इसके नियमित जाप से स्वास्थ्य लाभ तो रहता ही है, जातक की अकाल मृत्यु तक टल जाती है। नारायण कवच के सामने ॐ नमो नारायणाय’ मंत्र का जाप करें।

PunjabKesariब्रह्मचर्य की रक्षा के लिए
ब्रह्मचर्य व्रत पालन करने वालों को काम से रक्षार्थ व मन में कामुक विचार न आए इसके लिए शास्त्रों में कई उपाय बताए गए हैं। ऐसे में ॐ अर्यमायै नम: मंत्र का जाप बेहद प्रभावी परिणाम देता है। हनुमान जी के मंदिर में इस मंत्र के जाप से कामुक विचार नहीं आते हैं।

PunjabKesariअबकी बार क्या congress की सरकार ?

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!