Body के ये भाग बताएंगे आपका अच्छा-बुरा

Edited By Jyoti,Updated: 12 Jun, 2018 09:45 AM

these parts of body will tell you good and bad

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जीवन में कुछ भी अच्छा-बुरा होने से पहले उसका शरीर उसे कई तरह के संकेत देता है, जिन में से शरीेर के किसी भी अंग का फड़कना सबसे मुख्य माना जाता है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जीवन में कुछ भी अच्छा-बुरा होने से पहले उसका शरीर उसे कई तरह के संकेत देता है, जिन में से शरीेर के किसी भी अंग का फड़कना सबसे मुख्य माना जाता है। कुछ मान्यता और समद्र शास्त्र के अनुसार अंगों के फड़कने को बहुत बुरा संकेत माना जाता है। लेकिन लोगों को यह जानने की अधिक आवश्यकता है कि हमेशा अंगों का फड़कना बुरा नहीं होता। ये अंग बुरे संकेतों के साथ-साथ शुभता की ओर इशारा भी देते हैं। तो आईए इससे संबंधित कुछ ख़ास बातें-

PunjabKesari

सिर के आगे का भाग फड़क रहा हो तो नौकरी में प्रमोशन मिलने या मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। अगर सिर पूरा फड़कने लगे तो आपको प्राॅपर्टी से संबंधित कुछ फ़ायदा हो सकता है या नया घर ख़रीदने की योजना बन सकती है।

अगर आपकी बांह (भुजा) (बाजू) फड़कने लगे तो समझें जल्द ही कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है या रुका हुआ धन वापिस मिल सकता है।

PunjabKesari

पैर के नीचे हिस्से में हलचल होने का मतलब है कि किसी यात्रा पर जा सकते हैं जो लाभप्रद साबित हो सकती है।

दायीं आंख की ऊपरी पलक फड़क रही हो तो आपको कहीं से कोई गुड़ न्यूज़ मिल सकती है। 

PunjabKesari

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार दायीं हथेली का फड़कना बहुत ही शुभ माना गया है। इसके फड़कने पर यह ये संकेत देता है कि कहीं से धन का लाभ मिल सकता है। वहीं बायीं हथेली का फड़कना नुकसानदायक साबित हो सकता है।

यदि किसी इंसान के होंठ फड़के तो इसका अर्थ होता है उसके जीवन में नया दोस्त आने वाला है।

PunjabKesari

अगर आपका दाया कंधा फड़कता है तो यह इस बात का संकेत होता है कि आपको बहुत ज्यादा धन-लाभ होने वाला है या फिर कहीं से कोई अच्छी ख़बर मिलने वाली है। लेकिन अगर आपके दोनों कंधे एक साथ फड़कते हैं तो यह किसी के साथ आपकी होने वाली बड़ी लड़ाई को दर्शाता है।

ये चार अक्षर बदल सकते हैं आपका भाग्य (देखें VIDEO)

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!