Kundli Tv- मौत के करीब ले जाते हैं ये लोग

Edited By Jyoti,Updated: 14 Jun, 2018 03:09 PM

these people get closer to death

हिंदू धार्मिक ग्रथों में मानव के हित की अनेकों बातें बताई गई है। ये बातें न केवल व्यक्ति को लाइफ में जीने के सही ढंग बताती है बल्कि यह भी बताती हैं कि हमें कैसे लोगों से संपर्क रखना चाहिए और कैसे लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। गरुड़ पुराण एेसा ही...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari

हिंदू धार्मिक ग्रथों में मानव के हित की अनेकों बातें बताई गई है। ये बातें न केवल व्यक्ति को लाइफ में जीने के सही ढंग बताती है बल्कि यह भी बताती हैं कि हमें कैसे लोगों से संपर्क रखना चाहिए और कैसे लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। गरुड़ पुराण एेसा ही एक ग्रंथ है जिसमें मानव जीवन से संबंधित बहुत सी बातों का वर्णन देखने को मिलता है, जिन्हें जानना हर किसी के लिए बहुत ज़रूरी है। आईए जानें इस पुराण में बताई गई कुछ एेेसी ही बातों के बारें में -

आधुनिक काल की बात करे तो पत्नी, मित्र और नौकर किसी भी व्यक्ति के परम सहयोगी होते हैं। गरुड़ पुराण में इन सभी बातों के बारे में लिखा गया है कि जिददी वाली पत्नी, मतलबी दोस्त, मनमानी करने वाला नौकर और घर के पालतू सांप से हमेशा बचकर ही रहना चाहिए। यहां जानिए कैसे ये सब प्रकार हमारे लिए घातक साबित हो सकते हैं-

PunjabKesari

जिददी पत्नी
पत्नी यानि अर्धांगिनी, जिसका अर्थ है शरीर का आधा भाग। लेकिन यदि पत्नी का स्वभाव मनमानी करने वाला या ज़िद करने वाला हो तो वह किसी भी रूप में आपका नुकसान कर सकती है। मनमानी से अर्थ है ऐसी पत्नी को जो अपने पति की इच्छा के विरूद्ध कार्य करती है तथा अन्य पुरुषों में भी आसक्ति रखती है। ऐसी पत्नी अपने निजी स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। इसलिए कहा गया है कि मनमानी व ज़िद करने वाली पत्नी के साथ रहना साक्षात मृत्यु के समान है।

PunjabKesari

मतलबी दोस्त
लाइफ में अगर कोई हमारा सच्चा हितैषी होता है वह एक मित्र ही होता है। विपत्ति के समय सबसे पहले मित्र ही हमारे साथ खड़ा होता है। हमारे धर्म ग्रंथों में ही सच्चे मित्रों के अनेक किस्से पढऩे व सुनने को मिलते हैं। जब हम किसी दुविधा में फंस जाते हैं तो मित्र ही हमें सही रास्ता दिखाते हैं। यदि आपका मित्र दुष्ट प्रवृत्ति का है तो यह वह आपके लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है। दुष्ट मित्र अपना हित साधने के लिए आपको गलत सलाह दे सकता है या फिर आपको शारीरिक रूप से भी नुकसान पहुंचा सकता है। एक गलत सलाह और शारीरिक नुकसान दोनों ही रूप में दुष्ट मित्र साक्षात मृत्यु के समान ही है। अत: ऐसे मित्रों से बचकर रहना चाहिए।

PunjabKesari

मनमानी करने वाला नौकर
घरों में भृत्य (दास, नौकर) रखने का प्रचलन काफी पुराना है। वर्तमान में भी संभ्रांत परिवारों में ज़रुरत के मुताबिक नौकर रखे जाते हैं। नौकर न सिर्फ अपने मालिक की जरुरतों का पूरा ध्यान रखते हैं बल्कि वह घर के गुप्त भेद भी जानते हैं, लेकिन यदि नौकर वाद-विवाद करने वाला हो तो उसे तुरंत निकाल देना भी बेहतर रहता है। वाद-विवाद करने वाला नौकर किसी भी समय आपके लिए कोई बड़ी मुसीबत बन सकता है। यदि ऐसा नौकर आपका कोई गुप्त भेद जानता है तो वाद-विवाद होने पर वह कभी भी आपका भेद खोल सकता है। वाद-विवाद बढ़ जाने पर वह आपको शारीरिक चोट भी पहुंचा सकता है। अत: वाद-विवाद करने वाले नौकर को साथ में रखना साक्षात मृत्यु के समान है।

PunjabKesari

घर में रहने वाला सांप
आज जिस घर में रहते हैं, यदि वहां सांप का भी निवास है तो भी आपकी जान हमेशा खतरे में रहती है। वैसे तो सांप बिना वजह किसी पर हमला नहीं करता, लेकिन गलती से भी यदि आप आपका पैर उस पर पड़ जाए तो सांप आपको काटे बिना नहीं छोड़ेगा। इसलिए कहते हैं जिस घर में सांप का निवास हो, उसे तुरंत छोड़ देना ही बेहतर हैं क्योंकि लापरवाही बरतने पर आपकी जान भी जा सकती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गरुड़ पुराण में कहा गया है कि सर्पयुक्त घर में निवास करना साक्षात मृत्यु के समान है।

शव यात्रा दिखने पर करें ये काम (देखें VIDEO)
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!