इस रंग का पन्ना आपके लिए हो सकता है हानिकारक, भूलकर भी न पहनें

Edited By Jyoti,Updated: 02 Feb, 2019 12:14 PM

this color of stone can be harmful for you

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के कुप्रभावों से मुक्ति पाने के लिए कुछ रत्न पहनने की सलाह दी जाती है। इसी के चलते बहुत से अपनी कुंडली के ग्रहों की स्थिति को ठीक करने के लिए अपने हाथों में अलग-अलग प्रकार के रत्न धारण कर लेते हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के कुप्रभावों से मुक्ति पाने के लिए कुछ रत्न पहनने की सलाह दी जाती है। इसी के चलते बहुत से अपनी कुंडली के ग्रहों की स्थिति को ठीक करने के लिए अपने हाथों में अलग-अलग प्रकार के रत्न धारण कर लेते हैं। कहा जाता है कि इन रत्नों को धारण करने से पहले किसी ज्योतिष से अपनी कुंडली की जांच ज़रूर करवानी चाहिए। अगर ऐसा न किया जाए तो इसके शुभ की बजाए अशुभ प्रभावों का सामना करना पड़ता है। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो अपनी मर्ज़ी से इन्हें पहन लेते हैं, जो ज्योतिष की नज़र से अच्छा नहीं होता। तो अगर आप भी ये गलती कर रहे हैं तो जान लें कि आपको इसका बहुत बुरा भुगतान भुगतना पड़ सकता है।
PunjabKesari, Ratan,Stone, रत्न, पन्ना
चलिए जानते हैं आपको किस प्रकार का पन्ना धारण करना चाहिए और किस प्रकार का पन्ना धारण नहीं करना चाहिए।

ज्योतिष के अनुसार छोटी-छोटी टूटी धारियों वाला पन्ना कभी नहीं पहनना चाहिए। जो व्यक्ति ऐसा रत्न धारण करते हैं, उनकी वंशवृद्धि के लिए ये घातक सिद्ध हो सकता है।
PunjabKesari, Stone, Colorful Stone, पन्ना, रत्न
जिस पन्ने या रत्न में रक्त के समान बिंदु दिखाई देती हो उसे कभी नहीं पहनना चाहिए। इसे घर की सुख-संपत्ति का विनाशक माना जाता है।

अगर किसी के घर में कोई पशु हो तो उसे खुरदरा पन्ना कभी नहीं पहनना चाहिए। ये घर के पशुओं के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

ज्योतिष का मानना है कि जिस पन्ने को खरीदते समय उसकी ज्यादा चमक न दिखे उसे कभी न पहनना। इससे धनहानि होने की अधिक संभावना होती है।
PunjabKesari, Stone, Colorful Stone, पन्ना, रत्न
इसके अलावा सुन्हरे रंग का पन्ना पहनना भी कष्टकारक होता है।

जो लोग एक छोड़कर दो रंग दिखने वाला पन्ना पहनते हैं उनकी बल-बुद्धि का नाश होता है। इसलिए ऐसा रत्न न पहनें।

कुछ लोग बिना किसी के सलाह लिए विभिन्न रंग के रत्न पहन लेते हैं, लेकिन ऐसा करना अच्छा नहीं होता। इसलिए शहद जैसे रंग का पन्ना कभी न पहनें। ये पन्ना माता-पिता के लिए कष्टप्रद साबित होता है।
PunjabKesari, Stone, Colorful Stone, पन्ना, रत्न, Golden Stone
वहीं माता-पिता को पीली बिंदियों वाला पन्ना नहीं पहनना चाहिए। इससे पुत्र नाश की स्थिति पैदा होती हैं।
मां-बाप के अलावा घर के सिर्फ यही सदस्य कर सकते हैं 'कन्यादान' (VIDEO)

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!