Kundli Tv- इस दिन को माना जाता है दीपोत्सव का समापन

Edited By Lata,Updated: 12 Nov, 2018 09:27 AM

this day is considered the end of the festival

सोमवार दिनांक 12.11.18 को कार्तिक शुक्ल पंचमी पर सौभाग्य लाभ पंचमी मनाई जाएगी। इसे दीपावली का समापन भी माना जाता है। सौभाग्य का अर्थ है अच्छा भाग्य और लाभ यानि अच्छा फायदा।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
सोमवार दिनांक 12.11.18 को कार्तिक शुक्ल पंचमी पर सौभाग्य लाभ पंचमी मनाई जाएगी। इसे दीपावली का समापन भी माना जाता है। सौभाग्य का अर्थ है अच्छा भाग्य और लाभ यानि अच्छा फायदा। अतः इस दिन को भाग्य और लाभ प्राप्ति के लिए अत्यधिक शुभ माना जाता है। इस दिन शिव पूजन करने से सभी सांसारिक कामनाएं पूरी होती हैं। गणेश पूजन समस्त विघ्नों का नाश कर काराबोर को समृद्धिवान बनाता है। लक्ष्मी पूजन व्यवसाय में उन्नति लाता है। जीवन में हर व्यक्ति प्रोफेशनल व पर्सनल सुख-समृद्धि की कामना रखता है। यह पर्व प्रोफेशनल व पर्सनल तरक्की के लिए भी बहुत ही शुभ माना जाता है। यह पर्व नए कारोबार व व्यवसाय को शुरू करने के लिए अत्यधिक शुभ है। मान्यतानुसार लाभ पंचमी के दिन शिव, लक्ष्मी व गणेश पूजन करने से जीवन, व्यवसाय और परिवार में लाभ, अच्छा भाग्य, उन्नति आती है। सौभाग्य लाभ पंचमी पर्व सुख-शांति और खुशहाल जीवन की इच्छाओं की पूर्ति का शुभ अवसर है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर दुकान ऑफिस या फेक्टरी के उत्तर-पूर्व में किसी चौकी पर हरा, लाल, सफ़ेद कपड़ा बिछाएं। हरे कपड़े पर गणेशजी का चित्र व यंत्र रखें, लाल कपड़े पर लक्ष्मी जी का चित्र व श्रीयंत्र रखें व सफ़ेद कपड़े पर महादेव का चित्र व शिव यंत्र रखें। सभी चित्रों व यंत्रों का विधिवत पूजन करें। ध्यान रखें की पंचमी तिथि में खट्टी वस्तुओं का दान व उपयोग वर्जित है और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में बर्तन के दान व अशोक के पेड़ की पूजा करने का नियम है। मिट्टी या चांदी के दीपक में गाय के घी का दीप करें। गणपती को गौलोचन, लक्ष्मी को रोली व महादेव को चंदन से तिलक करें, सुगंधित धूप करें, लाल पीले व सफ़ेद फूल चढ़ाएं। गणेश को दूर्वा, लक्ष्मी को अशोक के पत्ते व महादेव पर बिल्वपत्र चढ़ाएं। किसी कटोरी में मावा मिश्री व गुड़ का भोग लगाएं तथा किसी माला से इन विशेष मंत्रों का 1-1 माला जाप करें। पूजन के बाद भोग कटोरी सहित किसी गरीब को दान करें। 
PunjabKesari
स्पेशल पूजन मुहूर्त: प्रातः 08:30 से प्रातः 09:30 तक।

सुबह का स्पेशल पूजन मुहूर्त: सुबह 09:15 से सुबह 10:15 तक। 

शाम का स्पेशल पूजन मुहूर्त: शाम 15:30 से शाम 16:30 तक।

स्पेशल गणेश पूजन मंत्र: ॐ वक्रतुंडाय हूं॥

स्पेशल लक्ष्मी पूजन मंत्र: ॐ श्रीं क्लीं धान्यलक्ष्म्यै नमः॥
PunjabKesari
स्पेशल शिव पूजन मंत्र: ॐ सदाशिवाय नमः॥ 

स्पेशल टोटके: 
शुभ-लाभ के लिए:
गणपती पर साबुत सुपारी चढ़ाकर तिजोरी या गल्ले में रखें।

सौभाग्य के लिए: देवी लक्ष्मी पर चढ़ी मखाने की खीर किसी कन्या को खिलाएं।

दुर्भाग्य दूर करने के लिए: शिवलिंग पर चढ़ा गुड़ काली गाय को खिलाएं।

गुडलक के लिए: गणपती पर चढ़े पिस्ता जेब में रखें। 
PunjabKesari
विवाद टालने के लिए: अशोक के पत्ते सफ़ेद धागे में पिरोकर शिवालय में चढ़ाएं।  

नुकसान से बचने के लिए: चावल भरी कटोरी देवी लक्ष्मी पर चढ़ाकर दान करें।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: देवी लक्ष्मी पर चढ़े कमलगट्टे तिजोरी या गल्ले में रखें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: गणपती पर चढ़े हरे पेन से नोटबुक पर स्वस्तिक बनाएं।

फैमिली हैप्पीनेस के लिए: दंपत्ति पूजाघर में बैठकर "ॐ ऐश्वर्यलक्ष्म्यै नमः" मंत्र का जाप करें। 
PunjabKesari
लव लाइफ में सक्सेस के लिए: शिवालय जाकर शंकर-पार्वती के सामने गाय के घी का दीपक करें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
इस दिन को माना जाता है दीपोत्सव का समापन (VIDEO)

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!