Kundli Tv- ये मंत्र खोलेगा किस्मत का बंद दरवाज़ा

Edited By Jyoti,Updated: 25 Sep, 2018 11:10 AM

this mantra will open the door of destiny

आज कल के इस भागदौड़ भरे जीवन में हर कोई बुलंदियों को छूना चाहता है। कोई एेसा इंसान नहीं है जो सफल न होना चाहता हो।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
आज कल के इस भागदौड़ भरे जीवन में हर कोई बुलंदियों को छूना चाहता है। कोई एेसा इंसान नहीं है जो सफल न होना चाहता हो। इसी सफलता के चलते लोग बहुत कुछ करते हैं। हमारे एेसा कहने से भाव है कि वह मेहनत तो करते ही हैं, लेकिन इसके साथ-साथ ईश्वर को खुश करने के लिए कई तरह के पूजा-पाठ और उपाय आदि करते हैं। इन सबमें मंत्र जाप को भी बहुत महत्व दिया जाता है।
PunjabKesari
ज्योतिष के मुताबिक बुध ग्रह बुद्धिमत्ता और बोलने की क्षमता को नियत करते हैं। कहा जाता है कि बुध का शुभ प्रभाव किसी भी आम व्यक्ति को विद्वान, शिक्षक, कलाकार और सफल व्यवसायी बना सकता है। लिंग पुराण के अनुसार बुध चंद्रमा और रोहिणी की संतान हैं। जबकि विष्णु पुराण के मुताबिक बुध चंद्रमा और बृहस्पति की पत्नी तारा की संतान है। बुध का देव स्वरूप चार भुजाधारी है और उनका वाहन सिंह है। 
PunjabKesari
यही कारण है बुद्धि, मानसिक शक्ति के साथ ही वैभव व धन कामना पूरी करने के लिए प्रकृति को ईश्वर का स्वरूप मानने वाली सनातन परंपरा में बुध ग्रह के देव रूप की उपासना के लिए ही बुधवार का महत्व बताया गया है। जानिए बुध देव की प्रसन्नता लिए एक आसान मंत्र व पूजा विधि- 

सुबह स्नान कर किसी नवग्रह मंदिर या घर के देवालय में बुधदेव की मूर्ति की पंचोपचार पूजा करें। 

पूजा में खासतौर पर हरी पूजा सामग्री चढ़ाएं। गंध, अक्षत, फूल के अलावा हरे वस्त्र अर्पित करें। गुड़, दही और भात का भोग लगाएं।

धूप और अगरबत्ती, दीप जलाकर पूजा-आरती करें।

पूजा या आरती के बाद बुध देव के नीचे लिखे आसान मंत्र का यथाशक्ति जप करें। कम से कम 108 बार मंत्र जप अवश्य करें-

ॐ बुधाय सोमसुताय नम: 
PunjabKesari
बुध ग्रह की पूजा के अलावा बुधवार को श्री गणेश की भी पूजा करें और पूजा में विशेष रूप से सिंदूर, दुर्वा, गुड़, धनिया अर्पित करें। मोदक का भोग लगाएं। दोनों देवताओं की धूप, दीप आरती करे मंगल कामना करें।
पितृ पक्ष में भूलकर भी न करें ये काम, वरना.... (देखें VIDEO)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!