गुरुवार की शाम को शिव मंदिर में करें ये काम, रातों-रात बन जाएंगे STAR

Edited By Jyoti,Updated: 11 Jul, 2019 05:12 PM

thursday special measures to remove many life problems

कहते हैं यूं तो सप्ताह का हर दिन धार्मिक दृष्टि से शुभ होता है परंतु गुरुवार के दिन का महत्व कुछ अलग ही है। माना जाता है इस दिन किए गए उपाय के शुभ प्रभावों के चलते जातक अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकता है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
कहते हैं यूं तो सप्ताह का हर दिन धार्मिक दृष्टि से शुभ होता है परंतु गुरुवार के दिन का महत्व कुछ अलग ही है। माना जाता है इस दिन किए गए उपाय के शुभ प्रभावों के चलते जातक अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु ग्रह वैवाहिक और भाग्य का कारक ग्रह माना जाता है। माना जाता है इस दिन खास उपायों से करने से गुरु दोष आदि से शांति मिलती है। इसके साथ गुरुवार के दिन कुछ खास मंत्रों का पूर्ण विश्वास के साथ जप करने से व्यक्ति की अनेक तरह की इच्छाएं पूरी होती हैं। तो आइए जानें इस दिन क्या करना चाहिए।

इस दिन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर या फिर अपने घर में ही इस मंत्र का एक हज़ार बार मोती की माला से जप करें। जप के बाद सफ़ेद या लाल गाय को गुड़ मिलाकर रोटी जरूर खिलावें।

मंत्र-
।। ॐ बृं बृहस्पते नमः ।।
PunjabKesari, विष्णु, श्री हरि, Lord vishnu, Sri Hari Vishnu
शाम को गौधलि बेला में गाय को आटे की लोई में कच्ची चने की दाल रखकर खिलाकर परिक्रमा करने से मनवांछित इच्छा पूरी होती है।

वैसे तो इस दिन भगवान विष्णु की पूजा होती है मगर गुरुवार को शिव मंदिर में जाकर भगवान शंकर को बेसन के लड्डूओं का भोग लगाने से मनचाहा वरदान मिलता है।।

इस दिन उपवास रखने और पीले कपड़े पहनने से और शाम को किसी गरीब कन्या को पीला रूमाल भेट करने से जिंदगी पर पैसों की कमी नहीं होती।
PunjabKesari, विष्णु, श्री हरि, Lord vishnu, Sri Hari Vishnu
उपवास में बिना नमक का भोजन ही करें और अगर फल लें तो ध्यान रखें कि फल पीले ही हो, जैसे केले या आम आदि।

सूर्यास्त के बाद श्री हरि की पूजा करने के साथ पीपल के वृक्ष के नीचे विष्णु जी के निमित्त 5 दीपक जलाकर श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। पूजा के बाद अपने माथे पर केसर या हल्दी का पीला तिलक लगाएं।

केले के पेड़ के गाय के घी का आटे से बना दीपक जलाएं। इससे घर में लक्ष्मी जी निवास होने लगेगा।
PunjabKesari, Laxmi, Lakshmi, Devi Lakshmi, देवी लक्ष्मी, मां लक्ष्मी

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!