भूतों-प्रेतों को डरा कर भगाना है तो करें ये काम

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 01 Apr, 2019 10:53 AM

to scare away the ghosts and demons then do this work

भूतों-प्रेतों का साया कब किसी के शरीर में समा जाए कहा नहीं जा सकता। जिस व्यक्ति पर ऊपरी शक्तियां हावी होती हैं, वे खौफ के साए में जीता है। भूत पीड़ा उसे पागल कर देती है। भूतों-प्रेतों को डरा कर भगाना है तो करें ये काम-

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

भूतों-प्रेतों का साया कब किसी के शरीर में समा जाए कहा नहीं जा सकता। जिस व्यक्ति पर ऊपरी शक्तियां हावी होती हैं, वे खौफ के साए में जीता है। भूत पीड़ा उसे पागल कर देती है। भूतों-प्रेतों को डरा कर भगाना है तो करें ये काम-

PunjabKesariशिव जी का पार्थिव पूजन (रुद्राभिषेक) हनुमान रक्षा या राम कवच का एक तीन या पांच माला (यथाशक्ति) जप करना चाहिए। कवच का पाठ होंठ हिलाकर इतने स्वर से किया जाए जिससे दूसरे भी उसे सुन सकें किन्तु मंत्र का जाप बिना जीभ हिलाए मानसिक रूप से करें।

गीता, श्रीमद् भागवत पुराण सप्ताह का आयोजन, रामचरित मानस के सुंदर कांड का पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ, यज्ञ, हवन, ब्राह्मण कन्या भोजन, दान दक्षिणा, हनुमान पूजन, दुर्गा पूजन, दुर्गा सप्तशति पाठ, शिव महिमा स्रोत पाठ, मेहंदीपुर बाला जी (राजस्थान) ख्वाजा साहब की दरगाह अजमेर जाना गंगा स्नान, तीर्थ यात्रा, सच्चे साधु-संतों, पंडितों की कृपा, गरीबों रोगियों, पशु-पक्षियों, गुरु की सेवा आदि उपायों में से जो करना चाहें कर सकते हैं। यदि पीड़ित व्यक्ति उपाय करने में असमर्थ हो तो उसके परिवार का निकट संबंधी भी कर सकता है।

PunjabKesariॐ श्री माधवाय नम:, ॐ श्री अनंताय नम:, ॐ श्री अच्युताय नम: की एक माला या अधिकाधिक जाप कर ताम्र पत्र का पानी पीड़ित व्यक्ति को पिलावें तथा घर में छिड़कें।

घर के वास्तुदोष दूर करें।

पीपल, तुलसी, बट (बरगद), बिल्व वृक्ष लगाना तथा प्रतिदिन धूप दीप से पूजा करें।

PunjabKesari

कुल देवता, कुलदेवी, अपने बड़ों की पूजा करें, सम्मान करें, उन्हें प्रसन्न रखें।

ग्रह नक्षत्र शांति के लिए रुद्राष्टाध्यायी का पाठ करें।

राम रक्षा स्रोत, बजरंग बाण, दुर्गा कवच, काल भैरव अष्टक, शिव कवच, रुद्राष्टक रात सोने से पहले और प्रात: उठने के बाद करने से प्रेत सुरक्षा के साथ ही जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी लाभ होता है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!