आप का राशिल- 18 फरवरी, 2020

Edited By Jyoti,Updated: 18 Feb, 2020 10:38 AM

today horoscope in hindi

आज का 18 फरवरी, 2020 मंगलवार फाल्गुण कृष्ण तिथि दशमी (बाद दोपहर 2.33 तक) तथा तदोपरांत तिथि एकादशी विक्रमी सम्वत् : 2076, फाल्गुन प्रविष्टे: 6, राष्ट्रीय शक सम्वत्: 1941, दिनांक: 29 (माघ),

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज का 18 फरवरी, 2020 मंगलवार फाल्गुण कृष्ण तिथि दशमी (बाद दोपहर 2.33 तक) तथा तदोपरांत तिथि एकादशी विक्रमी सम्वत् : 2076, फाल्गुन प्रविष्टे: 6, राष्ट्रीय शक सम्वत्:
1941, दिनांक: 29 (माघ), हिजरी साल: 1441, महीना: जमादि उल्सानी, तारीख: 23, सूर्योदय: 7.11 बजे, सूर्यास्त: 6.13 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: मूला (18 फरवरी दिन-रात तथा 19 को प्रात: 6.06 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा। योग: हर्षण (प्रात: 8.43 तक) तथा तदोपरांत योग वज्र। चंद्रमा धनु राशि पर (पूरा दिन-रात), 18 फरवरी दिन-रात तथा 19 को प्रात: 6.06 तक जन्मे बच्चे को मूला नक्षत्र की पूजा लगेगी, भद्रा रहेगी (बाद दोपहर 2.33 तक)। इसके अलावा अपना आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करे यहां
PunjabKesari,18 february 2020 rashifal, Kundli tv, Horoscope, daily horoscope, Tuesday horoscope, punjab kesari, horoscope news in hindi, zodiac signs, rashifal in hindi, rashifal, astrology in hindi, jyotish shastra, jyotish gyan
पर्व, दिवस तथा त्यौहार : महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती, जनाब रफी अहमद किदवई जन्मदिन। 
दिशा शूल: उत्तर एवं वायव्य दिशा के लिए। राहू काल: बाद दोपहर तीन से साढ़े चार बजे तक। 
PunjabKesari, महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती
इसके अलावा मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विधान है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा से न केवल जीवन के संकट दूर होते हैं बल्कि साथ ही साथ कुंडली के मंगल दोष भी दूर हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार का व्रत करने से बहुत लाभ प्राप्त होता है। मान्यता है कि अगर लगातार 21 मंगलवार तक किया जाए तो चमत्कारी लाभ प्राप्त होते हैं। 
PunjabKesari, हनुमान जी, Lord hanuman
व्रत वाले दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर लें। उसके बाद घर के ईशान कोण में किसी एकांत में बैठकर हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। इस दिन लाल कपड़े पहनें और हाथ में पानी ले कर व्रत का संकल्प करें। हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने घी का दीपक जलाएं और भगवान पर फूल माला या फूल चढ़ाएं। 

 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!