आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Edited By Jyoti,Updated: 24 May, 2020 10:54 AM

todays birthday prediction

Todays Birthday Prediction: आप के जन्मदिन की आप को हार्दिक शुभकामनाएं। 24 मई में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 6, जिन के स्वामी शुक्र देव है। प्रायः 6 मूलांक वाले जातक प्रेम, मित्रता, सहयोग के लिए जाने जाते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Todays Birthday Prediction: आप के जन्मदिन की आप को हार्दिक शुभकामनाएं। 24 मई में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 6, जिन के स्वामी शुक्र देव हैं। प्रायः 6 मूलांक वाले जातक प्रेम, मित्रता, सहयोग के लिए जाने जाते हैं। इन जातकों में एक अलग ही चुम्बकीय आकर्षणशक्ति होती है, जिसके चलते ये लोग बहुत ही आसानी से सभी के साथ सामंजस्य स्थापित कर लेते हैं। मूलांक 6 वाले व्यक्ति सर्जनात्मक व सवेंदनशील होते हैं।
PunjabKesari , 24rd may 2020, birthday predictions for today, Todays Birthday Prediction, Born Today Horoscope Forecast, Birthday special, Birthday Today, Todays Birthday Forecast, Happy Birthday To You, Happy Birthday
ये लोग संगीत, कला, नृत्य के प्रेमी होते हैं। इस वर्ष मूलांक 24 दिनांक को जन्म लेने वाले व्यक्तियों की स्थिति अच्छी रहेगी। इस वर्ष आपको बाहर से ज्यादा परिवार व परिजनो को समय देना चाहिए। यह साल जीवनसाथी के साथ रिश्ते को और मजबूत करेगा। जुलाई माह में सावधानी बरतने की आवश्यकता है, उधार दी हुई राशि डूब सकती है। दृढ इच्छाशक्ति से हर काम मे सफलता मिलेगी। नवम्बर माह में यात्राओं की संभावना बनती है, आज के हालात को देखकर निर्णय लें।

स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। वर्ष 2021 के अप्रैल माह में सरकारी कामों से लाभ मिलेगा, परंतु मन कुछ विचलित रहेगा। यह वर्ष विवाह योग्य जातको के लिए सकारात्मक है। इस वर्ष विद्यार्थियों को मेहनत अधिक करनी होगी। विद्यार्थी एकाग्रता में कमी महसूस करेंगे। मन अशांत रहेगा। माता पक्ष की ओर से मन परेशान रहेगा।
PunjabKesari , 24rd may 2020, birthday predictions for today, Todays Birthday Prediction, Born Today Horoscope Forecast, Birthday special, Birthday Today, Todays Birthday Forecast, Happy Birthday To You, Happy Birthday
इस वर्ष के अच्छे फल प्राप्त करने के लिए भगवान शिव की आराधना करें। जल अभिषेक करें। किसी भी शुभ व नए काम को करने से पहले जल-कुंभ की स्थापना करें। चरण स्पर्श कर माँ का आशीर्वाद लें। मां लक्ष्मी की पूजा आपको कार्यो में सफलता दिलाएगी।

आप के लिए शुभ दिन : बुधवार, शुक्रवार व शनिवार

PunjabKesari, week days

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!