आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 22 Sep, 2022 09:26 AM

todays birthday prediction

आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 22 सितम्बर में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 4 होता है, जिनके स्वामी राहु देव हैं। मूलांक 4 वाले जातक तेज दिमाग और

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 22 सितम्बर में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 4 होता है, जिनके स्वामी राहु देव हैं। मूलांक 4 वाले जातक तेज दिमाग और कुशाग्र बुद्धि के स्वामी होते हैं। इनकी तार्किक शक्ति बहुत मजबूत होती है। ये लोग हर बात की तह तक जाना पसंद करते हैं। इनकी रिसर्च पावर काफी अच्छी होती है। यदि जन्म तिथि के अन्य अंक साथ दें तो मूलांक 4 वालों को शोध अथवा अनुसंधान के क्षेत्र में अच्छा काम करते हुए देखा जाता है। मूलांक 4 वाले जातक तकनीकी क्षेत्र में उन्नति हासिल करते हैं। ये लोग अच्छे जासूस, हेक्टर, इंटरनेट और वेबसाइट डेवलपर के रूप में काम करते हैं। इन्हें नई-नई तकनीकी खोज करना अच्छा लगता है। ये लोग पुरानी विचारधारा और सोच का विरोध करते हैं। हर समय किसी नई इन्वेंशन में लगे रहते हैं। समाज में लगातार परिवर्तन करना चाहते हैं, जिसके कारण इन्हें घरवालों और समाज की असहमति का सामना करना पड़ता है। मूलांक 4 वाले जातकों के जीवन में बहुत सी घटनाएं अकस्मात होती हैं। ये लोग स्वयं भी अचंभित करने वाले कामों को अंजाम देते हैं। इनके व्यवहार को समझ पाना व उसका अनुमान लगा पाना बहुत मुश्किल होता है। मूलांक 4 वाले जातक एक पल में कुछ और अगले ही पल में बिल्कुल विपरीत विचार के साथ खड़े होते हैं। इन लोगों के विचारों में स्थिरता का अभाव होता है, जिसका इन्हें बहुत बार नुकसान उठाना पड़ता है। इन लोगों को चाहिए कि एक अच्छे मार्गदर्शन और सलाह से सही दिशा का चुनाव करें और विचारों की उथल-पुथल पर अंकुश लगाएं। इन लोगों की सोच जन सामान्य से अलग होती है, जिसके कारण बहुत बार लोग इन पर विश्वास नहीं कर पाते और इन्हें समाज की मुख्यधारा से अलग-थलग कर दिया जाता है। मूलांक 4 वालों को चाहिए अपने क्रोध पर काबू रखें। बड़ों और गुरुजनों की सलाह का अनुसरण करें।

PunjabKesari 22nd september 2022, birthday predictions for today, Todays Birthday Prediction, Born Today Horoscope Forecast, Birthday special, Acharya Lokesh Dhamija, Birthday Today, Todays Birthday Forecast, Happy Birthday To You, Happy Birthday

आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए कोई नया काम शुरू करने के लिए शुभ रहेगा। इस वर्ष आप नई-नई योजनाएं बनाएंगे परंतु कुछ अड़चनों का भी सामना करना पड़ेगा। कोई भी निर्णय सोच-समझ कर लें। भावनाओं में बहकर किसी को कोई वायदा न करें। व्यापार के लेन-देन में सावधानी बरतें। सितंबर के महीने का समय सामान्य रहेगा। पिता के साथ कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। कोई नया काम शुरू करना चाहेंगे। अक्टूबर के महीने में छोटी बहन के साथ किसी बात पर बहस हो सकती है। दस्तावेजों के इस्तेमाल में सावधानी बरतें। नवम्बर के महीने का समय शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहेगा। प्रतियोगिता में सफलता मिलने के योग बनते हैं। दिसंबर के महीने में आपके अधूरे काम पूरे होंगे। काफी समय से रुके हुए किसी काम को गति मिलेगी। 

PunjabKesari 22nd september 2022, birthday predictions for today, Todays Birthday Prediction, Born Today Horoscope Forecast, Birthday special, Acharya Lokesh Dhamija, Birthday Today, Todays Birthday Forecast, Happy Birthday To You, Happy Birthday

वर्ष 2023 के जनवरी के महीने में कारोबार को लेकर कोई अहम फैसला न लें। नकदी धन अधिक खर्च हो सकता है। फरवरी के महीने में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए फायदेमंद रहेगी। मार्च के महीने में आप अपने कौशल में वृद्धि के नजरिए से किसी आधुनिक तकनीक को सीखने का निर्णय लेंगे। अप्रैल और मई के महीने का समय विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ रहेगा। जून के महीने में यात्राओं के योग बनते हैं, जो कि लाभदायक रहेंगी। जुलाई के महीने का समय कामकाज की अधिकता के कारण व्यस्त रहेगा। अगस्त के महीने में बेकार के लड़ाई-झगड़े से दूर रहें। पुलिस के मामलों से भी दूरी बनाकर रखें।

PunjabKesari 22nd september 2022, birthday predictions for today, Todays Birthday Prediction, Born Today Horoscope Forecast, Birthday special, Acharya Lokesh Dhamija, Birthday Today, Todays Birthday Forecast, Happy Birthday To You, Happy Birthday

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए गुड़ का दान मंदिर में करें। पिता के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। पीपल के वृक्ष की सेवा करें। गले में पीले रंग का धागा पहनें। कानों में सोना धारण करें। परनिंदा से परहेज करें। कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं। खोटे सिक्के जल प्रवाह करें। गाय को हरा चारा खिलाएं।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari KUNDLITV

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!