राहु के इन इशारों को समझें और हो जाएं सावधान !

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Jan, 2019 12:36 PM

understand these gestures of rahu and be careful

हर व्यक्ति की कुंडली पर नवग्रहों का प्रभाव रहता है। जिस ग्रह का शुभ-अशुभ इंपैक्ट होता है, उसके अनुसार ही जीवन चलता है। जब भी कोई ग्रह हावी होने वाला होता है तो वो कुछ इशारे पहले से ही देने लगता है। ज्योतिष में राहु को पाप ग्रह कहा गया है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

PunjabKesariहर व्यक्ति की कुंडली पर नवग्रहों का प्रभाव रहता है। जिस ग्रह का शुभ-अशुभ इंपैक्ट होता है, उसके अनुसार ही जीवन चलता है। जब भी कोई ग्रह हावी होने वाला होता है तो वो कुछ इशारे पहले से ही देने लगता है। ज्योतिष में राहु को पाप ग्रह कहा गया है। इसकी छाया पड़ने से भी व्यक्ति का बुरा दौर आरंभ हो जाता है। जब ये शुभता देने पर आता है तो झोपड़ी में रहने वालों को भी महलों में पहुंचा देता है। राहु का प्रकोप आप पर बरसने वाला है, समझें उनके इशारे और समय रहते हो जाएं सावधान- 

PunjabKesari

मरे हुए सांप या छिपकली का दिखना।

लगतार धूम्रपान करने वालों का संग मिलना या आसपास धुंआ रहना।

किसी नदी या पवित्र कुंड में व्यक्ति स्नान नहीं कर पाता।

पालतु जानवर गुम हो जाता है या मर जाता है।

मेमोरी वीक होने लगती है।

बिना किसी कारण के लोग शत्रु बनने लगते हैं।

PunjabKesari

हाथों के नाखून कटने-फटने लगते हैं।

मरे हुए पक्षी दिखते हैं।

बंधी हुई रस्सी अपने-आप टूट जाती है।

रास्ता भुल जाना।

किसी जरुरी चीज़ का गुम हो जाना।

PunjabKesari

राहु की कृपा पाने के लिए करें ये काम-

पक्षियों को हर रोज़ बाजरा या सतनाजा खिलाएं।

शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।

हाथी की सेवा करें, उसे उसकी मनपसंद चीज़ें खीलाएं जैसे हरे पत्ते, नारियल गोले या गुड़। 

तेल, गेहूं और कंबल का दान करें।

PunjabKesari

दुर्गा चालीसा अथवा शिवपुराण का पाठ करें।

घर की साउथ-वेस्ट दिशा में पीले रंग के फूल लगाएं।

मांस और शराब से दूरी बनाकर रखें।

नहाने के पानी में चन्दन का इत्र मिलाएं, फिर चन्दन का टीका लगा कर सफेद चन्दन की माला पहनें, संभव न हो तो जेब में भी रख सकते हैं।

राहु के बीज मन्त्र का कम से कम 1 माला जाप हर रोज़ करें- ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: 

कुंभ के बारे में कितना जानते हैं आप !

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!