Kundli Tv- घर के इस दोष के कारण होती है ये भयानक बीमारी

Edited By Jyoti,Updated: 14 Sep, 2018 02:21 PM

vastu dosh effect cancer disease in hindi

आजकल लोग अपने घरों सुंदर और आकर्षित बनाने के लिए नए-नए तरीकों से उनका निर्माण करवाते हैं। लेकिन एेसे बहुत से लोग जिन्हें ये नहीं पता कि घर को बनवाते समय वास्तु की कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
आजकल लोग अपने घरों सुंदर और आकर्षित बनाने के लिए नए-नए तरीकों से उनका निर्माण करवाते हैं। लेकिन एेसे बहुत से लोग जिन्हें ये नहीं पता कि घर को बनवाते समय वास्तु की कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर की अस्थायी बनावट के कारण घर-परिवार पर नकारात्मकता हावी हो जाती है और सकारात्मकता धीरे-धीरे कोसों दूर चली जाती है। इतना ही नहीं, इसके कारण घर के सदस्यों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जिसमें सबसे बड़ा और भयानक रोग कैंसर शामिल है।
PunjabKesari
कैंसर रोग का कारण

वास्तु विज्ञानियों का कहना है कि जिन लोगों को कैंसर होता है उनके घर में कम से कम दो वास्तु दोष जरूर होते हैं। इनमें एक वास्तुदोष घर के ईशान कोण वाले भाग में जरूर होता है, जैसे- घर का ईशान कोण गोल होना, कटा हुआ होना, दबा हुआ होना या ज़रूरत से ज्यादा ईशान कोण का बढ़ा हुआ होना या घर की अन्य दिशाओं की तुलना में ईशान कोण का ऊंचा होना है। इसके अलावा ये कहते हैं शरीर के किस में कैंसर होगा यह निर्भर करता है घर के दूसरे वास्तुदोष पर जो कि, घर के दक्षिण पश्चिम दिशा या आग्नेय, वायव्य और नैऋत्य कोण में कहीं होता है।
PunjabKesari
Kundli Tv- OMG ! क्या वास्तु से भी कैंसर हो सकता है? (देखें Video)

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!