Kundli Tv- पति-पत्नी के बीच प्यार को बढ़ाती है किचन से जुड़ी ये बातें

Edited By Jyoti,Updated: 17 Jul, 2018 01:23 PM

vastu tips

वास्तुशास्त्र में दिशा और आस-पास मौज़ूद चीज़ों से पैदा होने वाली ऊर्जा के प्रभावों के बारे में बताया गया है। जिसके मुताबिक ऊर्जा अगर सकारात्मक हो तो व्यक्ति की जिंदगी में खुशहाली आती है। लेकिन वहीं ऊर्जा अगर नकारात्मक हो तो यह व्यक्ति के जीवन में...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

वास्तुशास्त्र में दिशा और आस-पास मौज़ूद चीज़ों से पैदा होने वाली ऊर्जा के प्रभावों के बारे में बताया गया है। जिसके मुताबिक ऊर्जा अगर सकारात्मक हो तो व्यक्ति की जिंदगी में खुशहाली आती है। लेकिन वहीं ऊर्जा अगर नकारात्मक हो तो यह व्यक्ति के जीवन में परशानियां खड़ी कर देता है। जिससे शादीशुदा जोड़े के जीवन में दरार पड़ जाती है। इसी को कम करने के लिए कुछ उपाय बताएं गए है जो पति-पत्नी के जीवन में मधुरता लाएंगे। 

PunjabKesari
जिस घर में एक से अधिक किचन होते हैं उस घर की मालकिन को समाज में बहुत ज्यादा सहयोग मिलता है। जिन घरों में भोजन बनाने के एक से अधिक साधन (जैसे गैस, स्टोव, माइक्रोवेव, अवन इत्यादि) होते हैं ऐसे घरों में आय के साधन भी एक से अधिक होते हैं।

जिस घर में मुख्य द्वार से जुड़ा किचन हो वहां प्रारंभ में पति-पत्नी के मध्य बहुत प्रेम रहता है। घर का वातावरण भी सौहार्दपूर्ण रहता है किंतु कुछ समय बाद बिना कारण के आपस में मतभेद पैदा होने लगते हैं।

घर के अंदर से बाहर देखने पर मुख्यद्वार के पास दाएं हाथ पर स्थित खिड़की के पास यदि खाना बनाने का साधन स्टोव आदि रखा जाता है तो घर का मालिक उतावला और जल्दी आवेश में आने वाला होता है। परिवार का एक बच्चा योग्य, सक्षम एवं बुद्धिमान होता है।

घर के मुख्यद्वार के ठीक सामने किचन नहीं बनाना चाहिए। जिन घरों के मुख्यद्वार के एकदम सामने किचन होते हैं वह गृहस्वामी के भाई के लिए अशुभ होता है और गृहस्वामिनी उसे उचित सम्मान भी नहीं देती। यदि घर के मुख्यद्वार से बॉयलर या गीजर नजर आए तो उसे भी किचन की तरह ही मानना चाहिए।

जिस घर का किचन ‘जिग जैग’ आकार में बना हो, उस घर में काफी विवाद रहते हैं। यदि किसी कोरिडोर के एक कोने में किचन हो तो वहां रहने वालों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

किचन में पूजा का स्थान बनाना भी शुभ नहीं होता है। जिस घर में किचन के अंदर ही पूजा का स्थान होता है उस घर में रहने वाले गर्म दिमाग के होते हैं और परिवार में किसी सदस्य को रक्त संबंधी शिकायत भी हो सकती है।

PunjabKesari
यदि लिविंग रूम के अंदर ही किचन हो और बाहर की तरफ कोई बड़ा दरवाजा हो तो समझो घर की मालकिन से लगाव रखने वाला पहला व्यक्ति कठिनाई में है और मालकिन को खुशियां भी उसी व्यक्ति से ही प्राप्त होती हैं।

यदि किचन के दरवाजे के एकदम सामने बैडरूम का दरवाजा हो तो मानना चाहिए कि पिछले जन्म में पति-पत्नी का आपस में असाधारण प्यार, स्नेह और लगाव था और जो अभी-भी उसी प्रकार है परन्तु उनके जीवन में कठिनाइयां और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रहेंगी।

जिस घर में किचन और बाथरूम पास-पास या एक सीध में होते हैं, उस घर में रहने वालों को जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है। व्यापार साधारण होने के साथ ही उनका स्वास्थ्य भी नर्म-गर्म रहता है। घर के मुखिया का भाई गरीब होता है और उसे शादी के बाद सैटल होने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है यदि वह इसी घर में रहता है तो घर की कन्या उदास और अशांत रहती है।

PunjabKesari
किसी घर के किचन में ही बाथरूम हो और महीने में पंद्रह-बीस दिन खाना वही बनता हो या वहां किसी प्रकार का खाना बनाने का साधन हो तो उस घर के मालिक के लिए बहुत ही अशुभ होकर अनहोनी कारक होता है। परिवार में बीमारी के साथ आर्थिक स्थिति भी खराब रहती है।

जिस घर में किचन भूमिगत पानी की टंकी या कुएं के साथ लगा हो वहां भाइयों में मतभेद रहते हैं व गृहस्वामी को धन कमानेे के लिए बहुत भटकना पड़ता है।

ऐसा कमरा जहां सैंकड़ों लोगों को खाना खिलाया जाता है (जैसे लंगर घर आदि) यदि वहां पर ही खाना बनाने के बड़े-बड़े बर्तन, पानी के ड्रम इत्यादि भी रखे हों तो वहां खर्च आमदनी से ज्यादा रहता है इसलिए बेहतर है कि खाना बनाने के साधन तथा वेसल्स दूसरे कमरे में रखे जाएं।

PunjabKesari

चुपके से घर के मेन गेट पर रखें ये चीज़ें, मिलेगा पैसा (देखें VIDEO)

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!