Vastu Tips: ऑफिस की टेंशन जाएं भूल और रहें हरदम कूल

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Dec, 2021 12:15 PM

vastu tips forget office tension and stay cool forever

जिंदगी है तो समस्याएं भी होंगी। इसलिए बेहतर है कि परेशान होने की अपेक्षा अपने रास्ते में आने वाली हर मुसीबत का समाधान तलाश करने का प्रयास करें। आपकी कोशिशें ही आपको समस्याओं से निजात दिलाएंगी। ऑफिस में कुछ प्रॉब्लम्स बेहद कॉमन होती हैं जिनसे अधिकांश...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जिंदगी है तो समस्याएं भी होंगी। इसलिए बेहतर है कि परेशान होने की अपेक्षा अपने रास्ते में आने वाली हर मुसीबत का समाधान तलाश करने का प्रयास करें। आपकी कोशिशें ही आपको समस्याओं से निजात दिलाएंगी। ऑफिस में कुछ प्रॉब्लम्स बेहद कॉमन होती हैं जिनसे अधिकांश लोगों को दो-चार होना पड़ता है। आप अपने काम के प्रति सकारात्मक हैं काफी मेहनत करते हुए सारा काम समय पर समाप्त कर लेते हैं। इसके बावजूद आपके बॉस आप पर अतिरिक्त कामों का प्रैशर बनाए रखते हैं तो बॉस से पूरे आत्मविश्वास से बात कर उन्हें अपनी परेशानी अवश्य बताएं। इसके अतिरिक्त वास्तुशास्त्र में कुछ उपाय बताएं गए हैं जिन्हें आजमाकर आप ऑफिस की टेंशन जाएंगे भूल और रहेंगे हरदम कूल

PunjabKesari Vastu Tips forget office tension and stay cool forever

ऑफिस के दरवाजे की तरफ पीठ करके न बैठें क्योंकि इस मुद्रा में बैठने से ऑफिस के समकर्मियों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा।

ऑफिस में काम करते वक्त अपना मुंह पूर्व अथवा उत्तर दिशा में रखें।

स्थायित्व लाने के लिए अपनी सीट के पीछे की दीवार पर पहाड़ों अथवा ऊंची इमारतों के चित्र लगाएं।

ऑफिस में अपने सहकर्मियों की तरफ पीठ करके न बैठें नहीं तो उनके साथ आपके संबंध खराब होंगे।

ऑफिस के वातावण को खुशनुमा बनाने के लिए ताजे फूल और पौधों से ऑफिस को सजाएं।

PunjabKesari Vastu Tips forget office tension and stay cool forever

ऑफिस में आपकी कुर्सी के पीछे दीवार होनी चाहिए। अगर खिड़की है तो उसे बन्द रखें। 

पूर्व-उत्तर दिशा में अवश्यक फाइलें रखें। 

ऑफिस में चप्पल पहन कर न जाएं इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।  हमेशा जूते ही पहनें।

ऑफिस के लोगों से प्रेम और सहयोग बनाने के लिए अपनी टेबल पर एक बांस का पौधा रखें। 

PunjabKesari Vastu Tips forget office tension and stay cool forever

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!