विजयादशमी के दौरान शस्त्र पूजा करने से पहले जान लें ये बात

Edited By Lata,Updated: 07 Oct, 2019 12:59 PM

vijayadashami 2019

शारदीय नवरात्रि के बाद हिंदू धर्म में दशहरा पर्व मनाया जाता है और यह दिन अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के पड़ता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
शारदीय नवरात्रि के बाद हिंदू धर्म में दशहरा पर्व मनाया जाता है और यह दिन अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के पड़ता है। इस साल ये दिन कल यानि 8 अक्टूबर को पड़ रहा है। बता दें कि दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है, क्योंकि भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का इसी दिन वध किया था। बहुत सारी जगहों पर रावण के पुतला जलाया जाता है। इसके अलावा भी इस दिन की एक ओर मान्यता है, जिसके अनुसार मां दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध किया था। वहीं कुछ जगहों पर इस दिन शस्त्र पूजन करने की भी मान्यताएं हैं। आइए जानते हैं शस्त्र पूजा से जुड़ी कुछ खास बातें, जोकि सबके लिए जाननी बेहद जरूरी हैं। 
PunjabKesari
शस्त्र पूजन विधि 
मान्यताओं के अनुसार दशहरे के दिन शस्त्र पूजन करने की परंपरा निभाई जाती है। दशहरा के दिन शस्त्रों की पूजा आज से नहीं बल्कि प्राचीनकाल से चली आ रही है। इस दिन शस्त्र पूजा के लिए घर में रखे सभी शस्त्रों को इकट्ठा कर उनपर गंगाजल छिड़क दें। इसके बाद उन पर हल्दी, कुमकुम का टिका करें और फूल अर्पित किए जाते हैं। बता दें कि दशहरे पर शमी के पेड़ की पूजा करने का भी विशेष महत्व माना जाता है।
PunjabKesari
पूजा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान
दशहरा पर्व के अवसर पर अपने शस्त्र को पूजने से पहले सावधानी बरतना न भूलें। हथियार के प्रति जरा-सी लापरवाही बड़ी भूल साबित हो सकती है।

घर में रखे अस्त्र-शस्त्र को अपने बच्चों व नाबालिगों की पहुंच से दूर रखें। 

हथियार को खिलौना समझने की भूल कभी न करें। क्योंकि इसी बच्चे इसे खिलौना समझकर कई तरह की दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते हैं।
PunjabKesari
सबसे अहम व जरूर बात कि पूजा के दौरान बच्चों को हथियार न छूने दें ताकि किसी भी तरह का प्रोत्साहन बच्चों को न मिले।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!