Kundli Tv- घर के इस हिस्से का वास्तु से क्या है Relation

Edited By Jyoti,Updated: 23 Aug, 2018 11:45 AM

what is this part of the house with vastu relation

वास्तु की मानें तो घर के हर हिस्से का इससे एक गहरा संबंध होता है। फिर चाहे वो घर का बाथरूम, किचन या बेडरूम हो। लेकिन हम आपको आज घर के एेसे हिस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका वास्तु के साथ बहुत तगड़ा रिलेशन माना जाता है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
वास्तु की मानें तो घर के हर हिस्से का इससे एक गहरा संबंध होता है। फिर चाहे वो घर का बाथरूम, किचन या बेडरूम हो। लेकिन हम आपको आज घर के एेसे हिस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका वास्तु के साथ बहुत तगड़ा रिलेशन माना जाता है। 
PunjabKesari
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से को लेकर सावधान रहना चाहिए। अगर इस दिशा में दोष पैदा हो जाए तो उस घर में रहने वाले लोगों के जीवन में परेशानियां खत्म नहीं होती।

ज्योतिष में इस कोने के स्वामी राहु को बताया गया है। जो फायदा और नुकसान दोनों देता है। इसलिए ही इस कोने को हमेशा भारी और भरा हुआ रखना चाहिए, जिससे राहु ग्रह शांत रहे। जिस घर में इस दिशा में शौचालय होता है उस घर में पितृ दोष भी माना जाता है। जिसके कारण घर को शापित भी कहा जा सकता है। क्योंकि ऐसे घर में कितनी भी पूजा-पाठ कर लें। दोष बना ही रहता है। 
PunjabKesari
क्यों खास है घर का ये हिस्सा 
घर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में ही सबसे ज्यादा चुम्बकीय ऊर्जा होती है। वास्तु के अनुसार पूर्व-उत्तर दिशा से निकलने वाली उर्जा घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में जाकर रुक जाती है। इसलिए ऊर्जा से भरे इस कोने को लेकर सावधानी रखनी चाहिए। घर में वास्तु दोष को दूर करने से पहले दक्षिण-पश्चिम हिस्से के दोष दूर करना ज़रूरी होता है क्योंकि इसके दोष दूर करने के बाद ही घर में पाॅजिटिव एनर्जी, शांति और स्थिरता आती है। कुछ लोग घर के इस कोने में पैसा भी रखते हैं ताकि सेविंग बढ़े और बचत हो। 
PunjabKesari
वास्तु के अनुसार यही दिशा जिंदगी में दृढ़ता देने वाली होती है। घर का दक्षिण-पश्चिम हिस्सा हमारी बचत, पैसा, प्रसिद्धि, पेट से नीचले हिस्से के रोग, बिज़नेस का नुकसान जैसी बातों से से जुड़ा है। इस हिस्से में कोई भी दोष होने से इस तरह की परेशानियां आती हैं। 

वास्तु दोष
घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में बोरिंग या कोई पानी का सोर्स होना सबसे बड़ा दोष होता है। जिससे घर में कभी भी शांति नहीं रहती। इसी कारण घर के कई सदस्य गलत आदतों के शिकार हो जाते हैं।
PunjabKesari
घर के इस कोने में किचन या टॉयलेट भी नहीं होना चाहिए। ऐसा होने से घर के लोग गलत कामों में लग जाते हैं और धीरे-धीरे वहां रहने वाले लोगों का बुरा समय शुरू हो जाता है।

घर का ये कोना टूटा हुआ या आधा-अधूरा नहीं हाेना चाहिए। ऐसा होता है तो उस घर में रहने वाले लोगों पर कर्जा बहुत ज्यादा हो जाता है और उस घर में रहने वाले लोग गलत कदम उठा लेते हैं।
PunjabKesari
टूटती हुई शादी को कैसे बचाएं (देखें VIDEO)

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!