जब गांधी जी ने करवाया एक डॉक्टर को उसकी गलती का अहसास

Edited By Lata,Updated: 07 Oct, 2019 03:35 PM

when gandhiji made a doctor realize his mistake

महात्मा गांधी के वर्धा स्थित सेवा ग्राम आश्रम में देश ही नहीं विदेशों से भी ऐसे युवा आते थे जिनके मन में देश सेवा की आकांक्षा होती थी।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
महात्मा गांधी के वर्धा स्थित सेवा ग्राम आश्रम में देश ही नहीं विदेशों से भी ऐसे युवा आते थे जिनके मन में देश सेवा की आकांक्षा होती थी। हालांकि सेवा का सही मतलब न समझने की वजह से कई बार ऐसे युवकों को बापू की झिड़कियां भी सुननी पड़ जाती थीं। ऐसी ही एक घटना तब हुई जब एक दिन पास के गांव से एक बूढ़ी गरीब महिला गांधी जी से खुजली की दवा लेने आई। गांधी जी ने आश्रम में आए एक फॉरेन रिटर्न युवा डॉक्टर को बुलाकर कहा, ''इस महिला को नीम की पत्तियां पीस कर खिलाओ और छाछ पिलाओ। उसे यह काम सौंप कर गांधी जी दूसरे काम में लग गए।
PunjabKesari
डॉक्टर साहब ने उस मरीज से धैर्यपूर्वक बातचीत की और उसकी समस्या के बारे में तसल्ली से पूरी जानकारी लेने के बाद कहा, ''बापू ने बिल्कुल ठीक कहा है। नीम की पत्तियां पीस कर खाओ और छाछ पिओ। उससे जरूर फायदा होगा। फिर 2-3 दिन बाद वह उस महिला का हालचाल पूछने खुद उसके गांव गए। वहां महिला से मिले तो उसकी अवस्था में कोई सुधार नहीं दिखा। डॉक्टर साहब ने महिला से पूछा, ''तुमने कितनी छाछ पी है? उस गरीब औरत ने दुखी स्वर में बताया कि वह छाछ नहीं पी सकी।
PunjabKesari
डॉक्टर महोदय ने आश्रम लौट कर जैसे ही गांधी जी को बताया कि उस महिला ने उनके कहे मुताबिक छाछ पी ही नहीं, इसलिए उसकी खुजली ज्यों की त्यों है, उनकी शामत आ गई। गुस्से और दुख से गांधी जी बोले, ''जब कहा था कि उस बूढ़ी महिला को छाछ पिलाना तो इसका मतलब था कि छाछ का इंतजाम करके उसे पिलाना, न कि उसे छाछ पीने का उपदेश देकर चले जाना। तुम यह नहीं देख पाए कि वह गरीब महिला खुद छाछ का इंतजाम नहीं कर सकती। क्या ऐसे ही गांव वालों की सेवा करोगे? डॉक्टर को अपनी भूल का अहसास हो चुका था।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!