जब संत को करना पड़ा एक दिन में 108 बार स्नान

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 08 Apr, 2019 01:31 PM

when the saint had to take 108 baths in a day

महाराष्ट्र में एक संत हुए एकनाथ। वह तपस्वी महात्मा थे और बड़े ही परोपकारी व सरल स्वभाव के थे। एक दिन नदी में स्नान करने के बाद वह अपने निवास स्थान की ओर लौट रहे थे। रास्ते में जब वह एक बस्ती से गुजर रहे थे तो

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

महाराष्ट्र में एक संत हुए एकनाथ। वह तपस्वी महात्मा थे और बड़े ही परोपकारी व सरल स्वभाव के थे। एक दिन नदी में स्नान करने के बाद वह अपने निवास स्थान की ओर लौट रहे थे। रास्ते में जब वह एक बस्ती से गुजर रहे थे तो उनके सिर पर अचानक पानी गिर पड़ा। एकनाथ ने ऊपर की ओर देखा तो पाया कि एक व्यक्ति मिट्टी के ऊंचे टीले पर बैठा कुल्ला कर रहा है। वही पानी उनके सिर पर गिर गया था मगर उन्होंने न तो कोई रोष दिखाया और न ही नापसंदगी के भाव उनके चेहरे पर आए। एक शब्द भी बोले बगैर सहज भाव से वह नदी की तरफ लौट गए।PunjabKesariउन्होंने नदी में दोबारा स्नान किया और फिर उसी रास्ते पर चल दिए मगर वह व्यक्ति उसी स्थान पर था। उसने इस बार फिर जान-बूझ कर, शायद उनकी प्रतिक्रिया देखने के इरादे से, उन पर कुल्ला कर दिया। इस बार भी संत एकनाथ बिना कोई प्रतिक्रिया दिए नदी की तरफ लौट गए। उस दिन यही क्रम चलता रहा। एकनाथ बार-बार स्नान करते और वह दुष्ट व्यक्ति बार-बार उन पर कुल्ला कर देता। पूरे 108 बार ऐसा हुआ। अंत में उस दुष्ट व्यक्ति से नहीं रहा गया। उसे लगा कि ऐसा व्यवहार किसी सामान्य व्यक्ति का नहीं हो सकता। जरूर यह कोई पहुंचे हुए महात्मा हैं।

PunjabKesariवह संत के चरणों में झुक कर बोला, ‘‘महाराज, मेरी दुष्टता को माफ कीजिए। मैंने आपको बहुत परेशान किया, फिर भी आपका धीरज नहीं डिगा। मुझे क्षमा कर दीजिए।’’

PunjabKesariमहात्मा एकनाथ ने उसे सांत्वना देते हुए कहा, ‘‘बेफिक्र रहो, चिन्ता करने जैसी कोई बात नहीं है। तुमने मुझ पर मेहरबानी की। आज मुझे 108 बार स्नान करने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ, उसकी वजह तुम ही हो। कितना उपकार है तुम्हारा मेरे ऊपर।’’ 

PunjabKesariसंत के कथन से वह व्यक्ति पानी-पानी हो गया।

PunjabKesariक्यों पड़ा मां के चौथे अवतार का नाम कूष्मांडा ?

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!