जानें, कब होगा हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्र का आरंभ

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Mar, 2018 09:25 AM

when will the hindu new year and chaitra navaratri

नवदुर्गा को समर्पित चैत्र का महीना आरंभ हो गया है। इस माह में भगवती दुर्गा के पूजन का विशेष महत्व है। 18 मार्च रविवार से चैत्र नवरात्र शुरू होने जा रहे हैं, इसके साथ ही श्री विक्रमी संवत् 2075 का आगाज हो जाएगा। नवरात्र मेला माता श्री वैष्णो देवी जी...

नवदुर्गा को समर्पित चैत्र का महीना आरंभ हो गया है। इस माह में भगवती दुर्गा के पूजन का विशेष महत्व है। 18 मार्च रविवार से चैत्र नवरात्र शुरू होने जा रहे हैं, इसके साथ ही श्री विक्रमी संवत् 2075 का आगाज हो जाएगा। नवरात्र मेला माता श्री वैष्णो देवी जी (जम्मू-कश्मीर), मेला माता श्री मनसा देवी जी (पंचकूला-चंडीगढ़) एवं श्री मनसा देवी जी (हरिद्वार) में लगेगा। चैत्र शुक्ल पक्ष का प्रारंभ होगा गुड़ी पड़वा पर्व, आर्य समाज स्थापना दिवस, चेती चांद (सिंधी पर्व), मेला चीमा नानकसर (पंजाब), ऋषि गौतम जी की जयंती भी मनाई जाएगी। इस एक दिन में बहुत सारे शुभ मंगलमय पर्व एकसाथ आएंगे।


हिंदू कैलेंडर के अनुसार ये वर्ष का पहला महीना है। पुराणों में बताया गया है, चैत्र नवरात्र के प्रथम रोज आदिशक्ति का प्राकट्य हुआ था, उन्हीं के कहने पर जगत पिता ब्रह्मा ने धरती का निर्माण कार्य आरंभ किया था। इसी कारण से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन से हिन्दू नववर्ष का आरंभ माना जाता है। 19 मार्च से लेकर चैत्री पूर्णिमा तक आएंगे ये पर्व और त्यौहार।


19 : सोमवार : चंद्र दर्शन, श्री झूलेलाल जी की जयंती (सिंधी महोत्सव), रात्रि 8 बज कर 9 मिनट पर पंचक समाप्त


20 : मंगलवार : गणगौरी तृतीया, गणगौरी (गौरी) तीज व्रत, सौभाग्य तृतीया मनोरथ तृतीया, आंदोलन तृतीया श्री मत्स्य अवतार जयंती, सूर्य 'सायन', मेष राशि में प्रवेश करेगा, सूर्य उत्तरगोल प्रारंभ (सूर्य उत्तरगोल में प्रवेश करेगा), महाविषुव दिवस, मुसलमानी महीना रज्जब शुरू, अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती सज्जरी अल्लाह की दरगाह पर उर्स का मेला शुरू (अजमेर, राजस्थान), मेला गौरी तीज (जयपुर)


21 : बुधवार : श्री पंचमी, श्री लक्ष्मी पंचमी, दमनक चतुर्थी, सिद्धि विनायक श्री गणेश चतुर्थी व्रत, श्री गुरु अंगद देव जी महाराज का ज्योति ज्योत समाए दिवस, हय व्रत


22 : वीरवार : नाग पंचमी, स्कंद षष्ठी, राष्ट्रीय महीना चैत्र एवं शक संवत, 1940 प्रारंभ, श्री राम राज्य महोत्सव, श्री गुरु हरगोबिंद जी महाराज ज्योति ज्योत समाए दिवस, मेला माइसर खाना बठिंडा, पंजाब


23 : शुक्रवार : शहीदी दिवस सरदार भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव जी, डा. राम मनोहर लोहिया की जयंती


24 : शनिवार : श्री दुर्गा अष्टमी (प्रात: 10 बज कर 6 मिनट के बाद), अशोक अष्टमी, महाष्टमी, कंजक पूजन, ओली प्रारंभ (जैन), मेला बाहुफोर्ट (जम्मू), मेला कांगड़ा (हिमाचल)


25: रविवार : श्री रामनवमी व्रत, भगवान श्री रामचंद्र जी का जन्म उत्सव (श्री दुर्गाष्टमी प्रात: 8 बजकर 3 मिनट तक बाद में नवमी), श्री राम अवतार जयंती, श्रीराम जन्मभूमि परिक्रमा-दर्शन (अयोध्या), चैत्र नवरात्रे समाप्त, मेला रामबन (जम्मू-कश्मीर), दश महाविद्या श्री महातारा जयंती, स्वामी नारायण जयंती, श्री गणेश शंकर विद्यार्थी जी का बलिदान दिवस, आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण


26 : सोमवार : नवरात्रे व्रत का पारणा, श्री धर्मराज दशमी


27: मंगलवार : कामदा एकादशी व्रत, श्री लक्ष्मी नारायण (श्री हरि) दोलोत्सव, फूलडोल ग्यारस


28 : बुधवार : श्री विष्णु दोल उत्सव, मीनाक्षी कल्याणम्, मेला रोहरु महासु (हि.प्र.)


29 : वीरवार : प्रदोष व्रत, भगवान श्री महावीर जी की जयंती (जैन), श्री अनंग त्रयोदशी व्रत, दमनक चतुर्दशी


30 : शुक्रवार : श्री सत्य नारायण व्रत, श्री शिव दमन उत्सव, गुड फ्राई डे, मेला माता कांसा देवी जी (कांसल, मोहाली-चंडीगढ़), देवी मेला हथीहरा (कुरुक्षेत्र), श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी का ज्योति जोत समाए दिवस


31 मार्च : शनिवार : स्नान दान आदि की चैत्री पूर्णिमा, रामभक्त श्री हनुमान जी की जयंती (दक्षिण भारत), वैशाख स्नान प्रारंभ, ओली समाप्त (जैन), सिंद्धाचल यात्रा (महाराष्ट्र)।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!