Kundli Tv-  क्यों आरती के बाद बोला जाता है कर्पूरगौरम...

Edited By Jyoti,Updated: 28 Sep, 2018 09:59 AM

why after the aarti is spoken karpurghur

हिंदू धर्म में एेसे बहुत से मंत्र आदि हैं, जिनका प्रयोग आरती के बाद किया जाता है। आज हम आपको भगवान शिव की स्तुति से जुड़ा एक एेसा ही मंत्र बताने जा रहे हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
हिंदू धर्म में एेसे बहुत से मंत्र आदि हैं, जिनका प्रयोग आरती के बाद किया जाता है। आज हम आपको भगवान शिव की स्तुति से जुड़ा एक एेसा ही मंत्र बताने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस मंत्र से भगवान शिव और माता पार्वती की स्तुति करते हैं। 
PunjabKesari
यहां जानें मंत्र-
कर्पूरगौरम करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि।।


ये है इस मंत्र का अर्थ
इस मंत्र से शिवजी की स्तुति की जाती है। इसका अर्थ इस प्रकार है-

कर्पूरगौरम- कर्पूर के समान गौर वर्ण वाले।

करुणावतारं- करुणा के जो साक्षात् अवतार हैं।

संसारसारं- समस्त सृष्टि के जो सार हैं।

भुजगेंद्रहारम्- इस शब्द का अर्थ है जो सांप को हार के रूप में धारण करते हैं।

सदा वसतं हृदयाविन्दे भवंभावनी सहितं नमामि- इसका अर्थ है कि जो शिव, पार्वती के साथ हमेशा मेरे हृदय में निवास करते हैं, उनको मेरा नमन है।
PunjabKesari
मंत्र का पूरा अर्थ- जो कर्पूर जैसे गौर वर्ण वाले हैं, करुणा के अवतार हैं, संसार के सार हैं और भुजंगों का हार धारण करते हैं, वे भगवान शिव माता भवानी सहित मेरे ह्रदय में सदैव निवास करें और उन्हें मेरा नमन है।
PunjabKesari
क्यों किया जाता है इस मंत्र का जाप-
मान्यता है कि इस मंत्र का उच्चारण या कह सकते हैं कि भगवान शंकर की ये स्तुति शिव-पार्वती विवाह के समय विष्णु द्वारा गाई हुई मानी जाती है। जिस कारण इसको इतना महत्व दिया जाता है।
Ganesh puja राशि के अनुसार करें गणेश पूजन, बरसेगी बप्पा की कृपा (देखें Video)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!