Kundli Tv- सावन के इस शनिवार शिव की उपासना क्यों है ज़रुरी

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 25 Aug, 2018 09:36 AM

why is shiva worshiped on this saturday of saavan

शनिवार दिनांक 25.08.18 को सावन के महिने का आखिरी शनिवार है। सावन में शनिवार का बहुत अधिक महत्व है। सावन में शिव व शनिदेव के पूजन से बड़ा लाभ मिलता है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
शनिवार दिनांक 25.08.18 को सावन के महिने का आखिरी शनिवार है। सावन में शनिवार का बहुत अधिक महत्व है। सावन में शिव व शनिदेव के पूजन से बड़ा लाभ मिलता है। शिव-शंकर को गुरु व शनि को शिष्य माना जाता है। शनि को सभी नवग्रहों में से न्यायाधीश का विशेष पद प्राप्त है। शनि ही व्यक्ति के सभी अच्छे-बुरे कर्मों का फल प्रदान करते हैं। साढ़ेसाती व ढैय्या के काल में शनि राशि विशेष के लोगों को उनके कर्मों का फल देते हैं। व्यक्ति के जीवन की समस्याओं का मूल कारण है ग्रहों की शुभ-अशुभ स्थिति। अत्यधिक लोग शनि के कुप्रभावों से पीड़ित हैं। कभी शनि की साढ़ेसाती, कभी  ढैय्या तो कभी महादशा व कभी अंतर्दशा। अगर श्रावण शनिवार को पूरे मन से शिव व शनि का विधिवत पूजन किया जाए तो इससे शिव व शनिदेव प्रसन्न होकर जीवन के सारे कष्ट हरते हैं तथा आशीर्वाद स्वरूप व्यक्ति को सुख समृद्धि व वैभव प्रदान करते हैं। शिव पुराण में सावन के महीने से संबंधित कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं। शनि की अशुभ स्थिति के अनुसार काले शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। सावन के शनिवार पर शिव व शनिदेव के विशेष व्रत पूजन व उपाय से मुकदमो में जीत मिलती है, दुर्भाग्य समाप्त होता है, शनि बाधा से मुक्ति मिलती है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: शिवालय जाकर काले शिवलिंग का विधिवत पूजन करें। तिल के तेल का दीप करें, लोहबान से धूप करें, नीले व सफ़ेद कनेर के फूल चढ़ाएं, बिल्वपत्र चढ़ाएं, शिवलिंग पर काजल चढ़ाएं, नारियल चढ़ाएं व गुड़ तिल से बनी रेवड़ियों का भोग लगाएं। इस विशेष मंत्र को 108 बार जपें। इसके बाद फल व भोग किसी गरीब को बांट दें।

स्पेशल मंत्र: ॐ महाकालय नमः ॥
स्पेशल मुहूर्त: सुबह 08:00 से सुबह 09:00 तक।
PunjabKesari
उपाय चमत्कार: 
गुड हेल्थ के लिए:
काले शिवलिंग का तेल से अभिषेक करें। 

गुडलक के लिए: काले शिवलिंग पर लोहबान से धूप करें। 

विवाद टालने के लिए: काले शिवलिंग के समीप तिल के तेल का दीपक करें। 
PunjabKesari
नुकसान से बचने के लिए: काले शिवलिंग पर बरगद के पत्तों की माला चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: काले शिवलिंग पर 11 सिक्के चढ़ाएं। 

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: काले शिवलिंग पर चढ़ा पीपल का पत्ता टेक्स्टबुक में रखें। 

बिज़नेस में सफलता के लिए: शिवालय में नारियल चढ़ाएं। 
PunjabKesari
पारिवारिक खुशहाली के लिए: लौंग कर्पूर से जलाकर काले शिवलिंग की आरती करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: काले शिवलिंग पर चढ़े 5 लौंग जेब में रखें। 

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: पति-पत्नी शिवालय में दूध-शहद से अभिषेक करें।

अचूक टोटके
मुकदमो में जीत के लिए: सिंदूर चढ़े 6 लौंग काले शिवलिंग पर चढ़ाकर जल प्रवाह करें। 

दुर्भाग्य से मुक्ति के लिए: 12 बरगद के पत्ते लाल धागे में पिरोकर काले शिवलिंग पर चढ़ाएं।

शनि बाधा से मुक्ति के लिए: सरसों के तेल में अपनी छाया देखकर काले शिवलिंग पर अभिषेक करें।
PunjabKesari
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

शनि की पीड़ा से मुक्ति के लिए शनिवार को करें ये काम (देखें VIDEO)
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!