जब पुत्र जैसे भाई को प्राण दंड देना हुआ मुश्किल तो श्री राम ने किया कुछ ऐसा...

Edited By Jyoti,Updated: 20 May, 2020 04:55 PM

why lord rama given death sentence to lakshmana

श्री राम और लक्षमण जी का आपस में कितना स्नेह था, इस बारे में सब जानते हैं। मगर क्या किसी को इस बात का पता है कि श्री राम जी ने अपने जान से भी प्यारे भाई लक्ष्मण को प्राण दंड दिया था।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
श्री राम और लक्षमण जी का आपस में कितना स्नेह था, इस बारे में सब जानते हैं। मगर क्या किसी को इस बात का पता है कि श्री राम जी ने अपने जान से भी प्यारे भाई लक्ष्मण को प्राण दंड दिया था। अब इससे पहले कि आप सोचें आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया तो बता दें दरअसल इसका कारण भी श्री राम का मर्यादा पुरुषोत्तम होना। जी हां, तमाम धार्मिक ग्रंथ आदि में अच्छे से वर्णन किया गया है कि श्री राम ने अपने जीवन में अपने वचनों, कर्तव्यों व मर्यादओं को जीवन में उतारकर उन्हें चरितार्थ किया। धार्मिक कथाओं की मानें तो लक्ष्म्ण जी की प्राण दंड देने के पीेछे भी दरअसल श्री राम के वचन ही थे। चलिए जानते हैं इस पूरे प्रसंग के बारे में- 
PunjabKesari, Sri Ram, Lord Rama, श्री राम, लक्ष्मण, Lakshmana, Dharmik Katha, Religious Story, Lord Sri Ram And Laskhmana Story, Hindu Shastra, Hindu Religion, Dharm, Punjab kesari
धार्मिक शास्त्रों व ग्रंथों में जो कथाएं वर्णित हैं उसके अनुसार भगवान श्री राम के दरबार में एक बार यमराज स्वयं मुनि वेश धारण करके पहुंचे। उन्होंने भगवान श्री राम से आग्रह किया कि वे उनसे एकांत में बैठकर वार्तालाप करना चाहते हैं। उनकी इस इच्छा का सम्मान करते हुए श्री राम ने उन्हें ये वचन दिया कि जब तक मेरे और आपके बीच वार्तालाप चलेगा, उस दौरान अगर कोई हमारे बीच आया तो मैं उसे मृत्युदंड दे दूंगा। जिसके बाद उन्होंने लक्ष्मण जी को अपने कक्ष में बुलाकर सब बताते हुए उन्हें द्वारपाल नियुक्त कर दिया और उनसे कहा कि जब तक उनकी और यम की बात हो रही है वो किसी को भी अंदर न आने दें, अन्यथा उन्हें मृत्युदंड देना पड़ेगा। भाई की आज्ञा मानकर द्वारपाल बनकर खड़े हो गए। 
PunjabKesari, Sri Ram, Lord Rama, श्री राम, लक्ष्मण, Lakshmana, Dharmik Katha, Religious Story, Lord Sri Ram And Laskhmana Story, Hindu Shastra, Hindu Religion, Dharm, Punjab kesari
इसी बीच अयोध्या के राजमहल में अचानक से ऋषि दर्वासा आ गए और वे लक्ष्मण को श्रीराम से तत्काल भेंट करने के लिए कहने लगे। लक्ष्मण जी के बताने पर भी कि प्रभु राम अभी किसी से विशेष वार्तालाप कर रहे हैं, वे अभी तत्काल नहीं मिल सकते। आप दो घड़ी विश्राम कर लीजिए फिर मैं आपकी सूचना उन तक पहुंचा दूंगा, ऋषि नहीं माने। और क्रोधित होकर कहने लगे कि वे पूरी अयोध्या को भस्म कर देंगे। फिर क्या था, लक्ष्मण जी ने अपनी अयोध्या नगरी को बचाने के लिए अपने प्राणों की परवाह नहीं की और यम और प्रभु श्रीराम के पास चले गए। उन्होंने प्रभु श्रीराम को ऋषि दुर्वासा के आगमन की सूचना दी। जिसके बाद श्री राम ने तुरंत ही यम के साथ अपने वार्तालाप को समाप्त किया ऋषि दुर्वासा की आव-भगत की।

मगर अब वे इस दुविधा में पड़ गए कि उन्हें अपने वचन के अनुसार लक्ष्मण को मृत्यु दंड देना पड़ेगा। वो समझ नहीं पा रहे थे कि वे अपने भाई को मृत्युदंड कैसे दें, लेकिन उन्होंने यम को वचन दिया था जिसे निभाना ही था।
PunjabKesari, Sri Ram, Lord Rama, श्री राम, लक्ष्मण, Lakshmana, Dharmik Katha, Religious Story, Lord Sri Ram And Laskhmana Story, Hindu Shastra, Hindu Religion, Dharm, Punjab kesari
कथाओं के अनुसार इस दुविधा के समय में उन्होंने अपने गुरु ऋषि वशिष्ठ का स्मरण किया और कोई रास्ता दिखाने को कहा। तब गुरु देव ने उन्हें कहा कि अपने किसी प्रिय का त्याग, उसकी मृत्यु के समान ही है। अतः तुम अपने वचन का पालन करने के लिए लक्ष्मण का त्याग कर दो। उनकी इस आज्ञा का पालन करते हुए भगवान श्रीराम ने अपने वचन को पूरा करने के लिए अपने पुत्र समान भाई का त्याग कर दिया। जिसके बाद लक्ष्मण जी ने जल समाधि लेकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया।

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!