Happy World Environment Day 2021: बचाएं ‘पर्यावरण’ को

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Jun, 2021 10:00 AM

world environment day

हर साल आज ही के दिन (5 जून) ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया जाता है। रोजमर्रा की जिंदगी में अपने परिवेश की रक्षा करने के हमें कई अवसर मिलते हैं लेकिन हममें से कितने लोग हैं जो रुक कर

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

World Environment Day 2021: हर साल आज ही के दिन (5 जून) ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया जाता है। रोजमर्रा की जिंदगी में अपने परिवेश की रक्षा करने के हमें कई अवसर मिलते हैं लेकिन हममें से कितने लोग हैं जो रुक कर इस बारे में सोचते भी हैं? पर्यावरण को बचाने के लिए वास्तव में हर व्यक्ति के लिए पहला कदम उठाना आवश्यक है। हर कोई अपनी दिनचर्या के दौरान पर्यावरण की रक्षा के लिए कुछ न कुछ अवश्य कर सकता है। इसके लिए आपको कोई बहुत मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। बस कचरा कम से कम पैदा करना, रिसाइकिल हो सकने वाली हर सम्भव चीज को आम कूड़े में न फैंकना, कमरे से निकलते समय बिजली, पंखा, टी.वी. आदि को बंद कर देना कुछ बहुत सरल काम हैं, परंतु ये भी बहुत अंतर पैदा कर सकते हैं। पानी व्यर्थ न बहाना, रोशनी के लिए एल.ई.डी. बल्बों का उपयोग क्योंकि वे बिजली की कम खपत करते हैं, भी पर्यावरण संरक्षण में बहुत मदद कर सकते हैं।

PunjabKesari World Environment Day

इन तरीकों से आप भी दे सकते हैं योगदान 
घर में पैदा होने वाले कूड़े को अलग करें। जब आप ऐसा करना शुरू करते हैं तो आपको उसमें कुछ ऐसी चीजें मिल सकती हैं जिन्हें रिसाइकिल किया जा सकता है।

आवश्यक होने पर ही बिजली के उपकरणों का प्रयोग करें। इसमें पंखा, अवन और एयरकंडीशनर आदि शामिल हैं।

कागज की बर्बादी न करें। कागज के लिए हम वृक्ष काटते हैं। इनकी बचत से वृक्षों की सुरक्षा होती है।

पैदल चलें, साइकिल का उपयोग करें या बस से स्कूल जाएं। इससे ईंधन की बचत होती है एवं प्रदूषण भी घटता है।

ब्रश करते समय पानी बंद रखें। इससे पानी की बचत होती है।

PunjabKesari World Environment Day

जैव बगीचा लगाएं एवं उसके लिए कम्पोस्ट बनाएं। इससे आप प्राकृतिक संसाधनों के प्रभावकारी उपयोग को सीख सकते हैं।

वृक्षारोपण करें। वे आपके पर्यावरण को हरा-भरा तथा स्वस्थ रखते हैं।

वीडियो गेम / टी.वी. की बजाय खेल का समय प्रकृति के साथ बिताएं। आप ऊर्जा की बचत कर सकते हैं, साथ ही अधिक स्वस्थ रह सकते हैं।

प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के संदेशवाहक बनें। ये नुस्खे अपने मित्रों को भी बताएं।

PunjabKesari World Environment Day

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!