इन संकेतों से जान सकते हैं अपना भविष्य

Edited By Jyoti,Updated: 31 Jan, 2019 04:50 PM

you can know your future through these signs

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी बाते बताई गई हैं जिससे हमें शुभ या अशुभ होने के संकेत मिलते हैं जिनमें से एक है छींक मारना, लोगों का मानना है कि छींक का आना अशुभ होता है। अक्सर हम छींक सुनकर अपने काम को रोक देते हैं, कुछ देर रूक कर और फिर काम शुरू करते...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी बाते बताई गई हैं जिससे हमें शुभ या अशुभ होने के संकेत मिलते हैं जिनमें से एक है छींक मारना, लोगों का मानना है कि छींक का आना अशुभ होता है। अक्सर हम छींक सुनकर अपने काम को रोक देते हैं, कुछ देर रूक कर और फिर काम शुरू करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है ज्योतिष में छींक को शकुन और अपशकुन दोनों रूपों में देखा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में और भी कई ऐसे संकेतों के बारे में भी बताया गया है जो पहले ही होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं के बारे में हमें सतर्क कर देते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ संकेतो के बारे में जिनसे हम होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं का अंदाजा लगा सकते हैं-
PunjabKesari, Sneeze, Sneeze Image
ज्योतिष के अनुसार छींक का आना अशुभ और कई बार शुभ भी माना जाता है। अगर आप बाज़ार में खरीददारी करते हुए आपको या आसपास किसी को छींक आए तो ये शुभ माना जाता है। वहीं अगर घर से निकलते हुए या किसी शुभ कार्य शुरू करने से पहले छींक आना अशुभ माना गया हैं। ऐसा होने पर आप थोड़ी देर रूक जाएं और थोड़ी सी चीनी खाकर फिर काम शुरू करें और घर से निकलें।

घर से निकलते वक्त कई बार हमें गाय के रंभाने की आवाज सुनाई पड़ती है ज्योतिष के अनुसार इसे बहुत ही शुभ माना जाता है। इससे शुभ फल मिलता है। वहीं शाम को घर लोटते समय अगर हमें गाय के रंभाने की आवाज सुनाई दें तो ये अपशकुन माना जाता है।
PunjabKesari, Cow, Cow Image, गाय
ज्योतिष के अनुसार किसी शुभ कार्य से बाहर जाते समय किसी सुहागन स्त्री या गाय का दिखना कार्य में सफलता मिलने का प्रतीक है। वहीं अगर किसी ज़रूरी काम से बाहर जाते समय बिल्ली रास्ता काट जाए तो इससे काम पूरा न होने की अंशका रहती है।

सवप्न ज्योतिष के अनुसार नींद में दिखाई देने वाले हर एक सपने का खास संकेत होता है। अगर आप सपने में खुद का आपरेशन होते हुए या दूसरे लोगों को खुश देखते हैं ऐसे सपने शुभ माने जाते हैं। वहीं सपने में अनाज का दिखना, कागजों का लेन-देन करना या कुंआ दिखना अपशकुन माना जाता है।
PunjabKesari, Operation, Operation Image, ऑपरेशनज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी हमारी आंख फड़फड़ाती है ये हमें शुभ या अशुभ होने का संकेत देती है। शास्त्रों के अनुसार दाईं आंख का फड़कना पुरूषों के लिए शुभ माना जाता है वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के लिए इस आंख का फड़फड़ाना अशुभ होता है। ज्योतिष में महिलाओं की बाहिनी आंख का फड़कना अच्छा माना जाता है और अगर पुरूषों की बाहिनी आंख फड़के तो ये कुछ बुरा होने का संकेत देती हैं।
PunjabKesari, दाईं आंख का फड़कना, Right eye
अगर दिनभर में आपकी मुलाकात किसी इंसान से होती है जिसके कानों में बाल हो तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ होता है। आकाश में तारे टूटते दिखाई देना अशुभ माना गया है ऐसे में स्वास्थ्य खराब होने का डर रहता है और आर्थिक तंगी आती है।

मां-बाप के अलावा घर के सिर्फ यही सदस्य कर सकते हैं 'कन्यादान' (VIDEO)

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!