Kundli Tv- आंखों की रोशनी कम होने का कारण आपका घर भी हो सकता है

Edited By Jyoti,Updated: 27 Oct, 2018 03:19 PM

your home is also responsible for your weak eyesight

आजकल ज्यादातर देखने को मिलता है कि बच्चों को बहुत कम उम्र में ही चश्मा लग जाता है। इसका कारण लोग बच्चों की लापरवाही आदि को देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पीछे वास्तु दोष भी हो सकता है। जी हां, ज्योतिष दुनिया के जाने माने आचार्य कमल नंदलाल के...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
आजकल ज्यादातर देखने को मिलता है कि बच्चों को बहुत कम उम्र में ही चश्मा लग जाता है। इसका कारण लोग बच्चों की लापरवाही आदि को देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पीछे वास्तु दोष भी हो सकता है। ज्योतिष दुनिया के जाने माने आचार्य कमल नंदलाल के अनुसार व्यक्ति की नज़र का कम होना भी वास्तु की वजह से हो सकता है। तो आईए जानते हैं कैसे- 

PunjabKesari
कहा जाता है कि न केवल वास्तु दोष बल्कि आज का खान-पान भी बच्चों की आइसाईट के कम होने का एक प्रमुख कारण बन चुका है। इसके बाद आइसाईट के खराब होने का सबसे बड़ा कारण हमारे द्वारा उपयोग होने वाला कंप्यूटर आदि। आज कल हर काम में इस सब का प्रयोग होने लगा है। लेकिन आपको बता दें कि इसे प्रयोग करने से पहले इस बात को जान लेना चाहिए कि वास्तु के अनुसार इसे किस जगह रखना चाहिए कि यह बुरे नहीं अच्छे प्रभाव डाले। 

PunjabKesari
सबसे पहले आपको बताते हैं कि हमारे आइसाईट हमारी कुंडली के किस ग्रह से संबंध रखती है, तो आपको बता दें कि दृष्टि का संबंध बुध और गुरु ग्रह से होता है। कहा जाता है कि व्यक्ति को दूर का चश्मा तब लगता है जब कुंडली में गुरु और सूर्य की दशा खराब हो जाती है। यानि जब वास्तु की दृष्टि से घर का पूर्वी कोना और उत्तर-पूर्वी कोना खराब हो जाता है तब व्यक्ति को दूर की नज़र का चश्मा लगता है।

PunjabKesari
तो वहीं पास की नज़र का चश्मा तब लगता है जब व्यक्ति की कुंडली में बुध और सूर्य खराब हो जाता है। यानि घर का ईस्ट और नॉर्थ मतलब पूर्वी और उत्तर भाग का खराब होना। 
 

इन सबको मिलाकर देखा जाए तो वास्तु के मुताबिक जब तीन घर की दिशाएं खराब हो जाएं तो इसका असर वहां रहने वाले बच्चों से लेकर बूढ़ों तक की नज़र पर बुरा प्रभाव  पड़ता है, जो है उत्तर दिशा, पूर्व दिशा और उत्तर पूर्व दिशा। माना जाता है कि इन तीनों दिशाओं को देवताओं की दिशा माना जाता है। इसलिए इन दिशाओं का खराब होना बहुत बुरे फल प्रदान करता है।


अगर आपके घर का उत्तरी कोना बिगड़ जाए और इस कोने की दीवारों पर लाइट-ब्राउन पेंट हो तो उत्तर दिशा के वास्तु दोषों की वजह से घर के बच्चों की आइसाईट खराब होने लगती है।  PunjabKesari


अगर घर का पूर्वी कोना बिगड़ जाए तो, इस कोने में ज्यादा सनलाइट न आती हो तो या घर के बाहर पेड़ों की छाया आती हो तो भी बच्चों की दृष्टि पर बुरा असर पड़ता है।


इसके साथ ही अगर घर का उत्तर-पूर्वी कोना खराब हो जाए तो भी नज़र पर बुरा असर पड़ता है। 
आंखों की रोशनी कम होने का कारण आपका घर भी हो सकता है (VIDEO)

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!