मंदिर में कोई प्रतिमा न होने पर भी अद्भुत श्रृंगार से लगता है साक्षात विराजित हैं देवी

Edited By ,Updated: 02 Jun, 2016 11:09 AM

temple of ambaji

गुजरात में स्थित अंबाजी का मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। इस मंदिर में देवी सती का हृदय गिरा था। गुजरात-राजस्थान सीमा पर अरासुर पर्वत पर स्थित

गुजरात में स्थित अंबाजी का मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। इस मंदिर में देवी सती का हृदय गिरा था।  गुजरात-राजस्थान सीमा पर अरासुर पर्वत पर स्थित यह बहुत पुराना मंदिर है। इस मंदिर के गर्भगृह में माता की कोई प्रतिमा नहीं है, केवल पवित्र श्रीयंत्र है जिसका पूजन किया जाता है। इस यंत्र को सीधी आंखों से देखा नहीं जा सकता और फोटो खींचना भी मना है। श्रीयंत्र का श्रृंगार इतना अद्भुत होता है की देखने वालों को लगता है कि मां अंबा साक्षात विराजित हैं। समीप में अखण्ड पवित्र ज्योति विराजित है। 

 

माना जाता है कि बारह सौ साल पुराने इस मंदिर का जीर्णोद्धार 1975 में प्रारंभ हुआ था अौर अभी तक चल रहा है। सफेद संगमरमर से बना मंदिर बहुत आकर्षक है। मंदिर के 103 फुट ऊंचे शिखर पर 358 स्वर्ण कलश सजे हुए हैं।

 

 

मंदिर से औसत तीन किलोमीटर दूर गब्बर नाम के पहाड़ पर देवी मां का पुरातन मंदिर स्थित है। मान्यता है की यहां पर एक पत्थर पर मां के पदचिह्न अौर रथचिह्न भी बने हुए हैं। अंबाजी के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु गब्बर अवश्य जाते हैं। 

 

इस मंदिर के विषय में कहा जाता है कि यहीं श्रीकृष्ण का मुंडन संस्कार हुआ था अौर भगवान राम भी शक्ति की उपासना के लिए यहां आए थे। प्रत्येक वर्ष भाद्रपदी पूर्णिमा के अवसर पर यहां बड़ा मेला लगता है अौर देश भर से श्रद्धालु मां की पूजा-अर्चना हेतु आते हैं।

 

नवरात्रों के दिनों में गुजरात के किसान अपने परिवारों के साथ मां के दर्शनों के लिए इकट्ठे होते हैं।  बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर के प्रांगण में गरबा करके शक्ति की आराधना करते हैं। यहां ‘भवई’ और ‘गरबा’ जैसे नृत्यों के साथ-साथ ‘सप्तशती’ के पाठ का भी आयोजन किया जाता है।  भाद्रपदी पूर्णिमा के दिन इकट्ठे हुए श्रद्धालु मंदिर से दो मील दूर पश्चिम की दिशा में स्थित गब्बरगढ़ नामक पर्वत श्रृंखला पर भी जाते हैं। हर महीने पूर्णिमा और अष्टमी तिथि को मां का विशेष पूजन किया जाता है।

 

कैसे पहुंचे

अम्बाजी मंदिर गुजरात और राजस्थान की सीमा के करीब होने के कारण किसी भी रास्ते से यहां पंहुचा जा सकता है। सबसे नजदीक स्टेशन माउंटआबू है जो 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मंदिर से 180 किलोमीटर दूर अहमदाबाद से हवाई सफर भी कर सकते हैं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!