12TH और 10TH के छात्रों को तनाव मुक्त करेगा EVGCC

Edited By pooja,Updated: 30 Oct, 2018 01:49 PM

12th and 10th students will be free from stress

सरकार के अधीन शिक्षा निदेशालय ने बारहवीं और दसवीं के छात्रों की प्रदर्शन को लेकर एक बार फिर से अपनी कमर कस ली है। इसी को देखते हुए छात्रों को तनाव मुक्त करने

नई दिल्ली:  सरकार के अधीन शिक्षा निदेशालय ने बारहवीं और दसवीं के छात्रों की प्रदर्शन को लेकर एक बार फिर से अपनी कमर कस ली है। इसी को देखते हुए छात्रों को तनाव मुक्त करने के लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा एक निर्णय लिया गया है। जिसमें बारहवीं और दसवीं बोर्ड के छात्रों को तनाव मुक्त करने के लिए स्कूलों में छात्रों की काउंसलिंग करने का निर्णय लिया है। 

 

PunjabKesari

 

यह कार्य शिक्षा निदेशालय के अधीन एजुकेशन वोकेशनल गाइडेंस काउंसलिंग ब्यूरो (ईवीजीसीसी) के अधिकारियों को सौंपा गया है। बहरहाल, सरकारी स्कूलों के छात्रों की काउंसलिंग दो चरणों में की जाएगी। वहीं अगले माह से होने से ईवीजीसी के काउंसलर दिनभर स्कूलों में मौजूद रहेंगे और छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के उपाय बताएंगे। गौरतलब, है कि दो चरणों में चलने वाली इस काउंसलिंग का पहले चरण की शुरुआत प्री बोर्ड परीक्षा से पहले यानी 10 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, दूसरे चरण की 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। काउंसलर को रोजाना डेढ़ सौ छात्रों से बात करने का लक्ष्य दिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!