SSC CGL में 6506 सरकारी नौकरियां, आवेदन करने का आज आखिर दिन

Edited By rajesh kumar,Updated: 31 Jan, 2021 12:43 PM

6506 government jobs in ssc cgl

SSC CGL 2020 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से निकाली गई कंबाइड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज समाप्त हो रही है। प्रक्रिया के तहत 6506 पदों पर भर्ती की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क: SSC CGL 2020 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से निकाली गई कंबाइड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज समाप्त हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ssc.nic.in पर जाकर 31 जनवरी की रात 11:30 तक आवेदन कर सकते हैं।  हालांकि, आज रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों के पास आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करने का 2 फरवरी तक का और ऑफलाइन के लिए 4 फरवरी तक का समय होगा।

जरूरी तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31 जनवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक)
ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि - 2 फरवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक)
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि - 4 फरवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक)
चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि - 6 फरवरी, 2021

कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 6506 पदों पर भर्ती करेगा। जिसमें से 250 ग्रुप बी के राजपत्रित, 3513 ग्रुप बी के अराजपत्रित और 2743 ग्रुप सी के पद हैं। सीजीएल के जरिए केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले 32 प्रकार के पदों पर भर्ती की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
एसएससी सीजीएल परीक्षा 2020 के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण की हो। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा मं  छूट का भी प्रावधान किया गया है।

कब होगी SSC CGL परीक्षा
एसएससी सीजीएल 2020 की टियर -1 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 29 मई से शुरू होकर 7 जून तक चलेगी। जो उम्मीदवार टियर -1 की परीक्षा में पास होंगे उन्हें टियर -2 की परीक्षा में शामिल होना होगा। जिसकी परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जायेगी। 

अधिक जानकारी के लिए दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!