66 हजार 641 लाइब्रेरी में आएगी नई किताबे

Edited By pooja,Updated: 14 Oct, 2018 05:00 PM

66 thousand 641 new book will come in the library

पढे़ भारत बढे़ भारत अभियान के तहत प्रदेश के स्कूलों के पुस्तकालय अब और अधिक सुदृढ होंगे इन पुस्तकालयों में नई किताबें आयेगी, 66 हजार 641 स्कूलों को नई किताबों के

जयपुर: पढे़ भारत बढे़ भारत अभियान के तहत प्रदेश के स्कूलों के पुस्तकालय अब और अधिक सुदृढ होंगे इन पुस्तकालयों में नई किताबें आयेगी, 66 हजार 641 स्कूलों को नई किताबों के लिए राशि मिल सकेगी पुस्तकालयों में किताबे बच्चों की रूचि के अनुसार आएगी। इसके लिए सम्र शिक्षा अभियान के तहत बजट भी जारी किया गया है।


 इन पुस्तकालयों में बच्चों के साहित्य के साथ ही रीडर्स कॉनर्र और रीडर्स क्लब गठित किए जायेंगे। ये क्लब नेशनल सेंटर फॉर चिल्ड्रन्स लिटरेचर की सहायता से विकसित होंगे इसमें विद्यार्थियों के ज्ञान में बढोत्तरी होगी। प्राथमिक कक्षाओं के लिए पुस्तके बाल आकर्षक होनी चाहिए, जिसमें चित्र अधिक और शब्द कम हो। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए पुस्तकें प्रेरक प्रसंगों, कविता, कहानियों, पहेलियों, सामान्य ज्ञान, पाठय विषय, सामाजिक चेतना, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, योग व्यायाम, सामाजिक सदभाव, अमर चित्रकथा आदि पर आधारित होंगे। उच्च माध्यमिक और माध्यमिक स्तर के लिए विभिन्न महापुरूषों जी जीवनियां, आत्मकथाएं, सामाजिक समरसता, ज्ञानवर्धक और शिक्षाप्रद पुस्तकें होनी चाहिए संदर्भ पुस्तकें, शब्दकोष आदि भी इनमें शामिल हो सकते है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!