190 आईटीआई भवनों एवं छात्रावासों के लिए 895 करोड़ स्वीकृत

Edited By Sonia Goswami,Updated: 04 Jul, 2018 10:20 AM

895 crores approved for 190 iti buildings and hostels

मध्यप्रदेश में दक्ष प्रशिक्षण के लिए भवन जैसी मूलभूत आवश्यकता को पूरा करने के लिए वर्ष 2003 के बाद आई.टी.आई. भवन, छात्रावास, वर्कशाप आदि के निर्माण के लिए 895 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

भोपालः मध्यप्रदेश में दक्ष प्रशिक्षण के लिए भवन जैसी मूलभूत आवश्यकता को पूरा करने के लिए वर्ष 2003 के बाद आई.टी.आई. भवन, छात्रावास, वर्कशाप आदि के निर्माण के लिए 895 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इस अवधि में कुल 190 निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए। प्रदेश के तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दीपक जोशी ने बताया कि इस अवधि में जिला श्योपुर में 3, ग्वालियर 3, मुरैना 4, भिण्ड 3, शिवपुरी 4, गुना 3, अशोकनगर एक, दतिया 6, रतलाम एक, शाजापुर एक, आगर एक, मंदसौर 3, नीमच एक, उज्जैन 5, इंदौर 2, धार 5, अलीराजपुर 3, झाबुआ 3, खरगोन 7, बड़वानी 7, खंडवा 4, बुरहानपुर 2, भोपाल 4 और सीहोर में 7 निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। 

इसी तरह जिला रायसेन में 5, राजगढ़ 3, विदिशा 4, बैतूल 8, होशंगाबाद 7, सागर 9, दमोह 4, पन्ना एक, छतरपुर 3, टीकमगढ़ 2, जबलपुर 7, कटनी 3, नरसिंहपुर 3, छिन्दवाड़ा 6, मंडला 4, बालाघाट 4, डिण्डोरी 2, रीवा 4, सिंगरौली 2, सीधी 3, सतना 4, उमरिया 5, शहडोल 4 और अनूपपुर में तीन निर्माण कार्य स्वीकृत किये गए है। स्वीकृत निर्माण कार्यों में से 137 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शेष का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!