ग्रैजुएशन के बाद करें इन फील्ड में जॉब, होगी मोटी कमाई

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Aug, 2017 04:38 PM

after graduation  jobs in these fields will be huge earnings

म में बहुत सारे लोग कॉलेज खत्म होते ही जल्दी से नौकरी...

नई दिल्ली : हम में बहुत सारे लोग कॉलेज खत्म होते ही जल्दी से नौकरी ढूंढ कर पैसा कमाना चाहते है ताकि अपनी जिदंगी आराम से गुजार सकें। वह इसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते है। अगर आप भी कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद जल्द पैसा कमाने की चाहत रखते है तो आइए जानते है ग्रैजुएशन के बाद कुछ एेसी फील्डस के बारे में जहां काम करके आप मोटी कमाई कर सकते है ।

चीफ एग्जिक्युटिव
चीफ एग्जिक्युटिव्स का काम ऑपरेशनल ऐक्टिविटीज की योजना बनाने से लेकर इनके लिए निर्देश जारी करने तक का होता है। इस क्षेत्र में 2024 तक करीब 58,400 नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। 2016 में इस नौकरी के जरिए सालाना औसत कमाई 181,210 डॉलर (करीब 1 करोड़ 16 लाख रुपये) की रही। इस नौकरी को पाने के लिए आपके पास कम से कम 5 साल का वर्क एक्स्पीरियंस होना चाहिए।

कम्प्यूटर और इन्फर्मेशन सिस्टम मैनेजर
कम्प्यूटर और इन्फर्मेशन सिस्टम मैनेजर ऑर्गनाइजेशन के इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी से जुड़े लक्ष्यों को परभाषित करने में सहयोग करते हैं। इसके अलावा इनका काम कम्प्यूटर सिस्टम से जुड़े गोल्स को लागू करने का भी होता है। 2016 के आंकड़ो के हिसाब से इस नौकरी का औसत सालाना पैकेज 135,800 डॉलर (करीब 87 लाख रुपये) का रहा। एक अनुमान के मुताबिक, 2024 तक इस क्षेत्र में 94,800 नई नौकरियां पैदा होंगी। इस नौकरी के लिए कम से कम 5 साल का वर्क एक्स्पीरियंस जरूरी होता है।

आर्किटेक्चरल और इंजिनियरिंग मैनेजर
इस पोस्ट पर रहते हुए आर्किटेक्चरल और इंजिनियरिंग कंपनी से जुड़ी गतिविधियों को प्लान करना, डायरेक्ट करना और इनके लिए सहयोग करना होता है। पिछले साल इस नौकरी की सालाना औसत कमाई 134,730 डॉलर (लगभग 85 लाख रुपये) रही। इस जॉब के लिए कम से कम 5 साल का कार्य अनुभव जरूरी है

पेट्रोलियम इंजिनियर
पेट्रोलियम इंजिनियर ऑइल निकालने में काम आने वाले उपकरणों को डिजाइन करते हैं। इस जॉब को पाने के लिए वर्क एक्स्पीरियंस का होना जरूरी नहीं है। साल 2016 में इस जॉब का औसत सालाना वेतन 128,230 डॉलर (लगभग 82 लाख रुपये) रहा। इस जॉब के लिए संभावनाओं की बात करें तो साल 2024 तक इस क्षेत्र में 13,000 नई नौकरियां पैदा हो सकती हैं।

मार्केटिंग मैनेजर
मार्केटिंग मैनेजर किसी फर्म और उसके प्रतिस्पर्धियों द्वारा ऑफर किए जाने वाले उत्पादों या सेवाओं की डिमांड को आंकने का होता है। इसके अलावा मार्केटिंग मैनेजर पोटेन्शल कस्टमर्स की पहचान करते हैं। सामान्यतः इस जॉब के लिए भी कम से कम 5 साल का वर्क एक्स्पीरियंस जरूरी माना जाता है। पिछले साल इस इस जॉब से होने वाली औसत सालाना कमाई का आंकड़ा 131,180 डॉलर (करीब 83 लाख रुपये) का रहा। इस क्षेत्र में 2024 तक 64,200 नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

नेचुरल साइंस मैनेजर
नेचुरल साइंस मैनेजर वैज्ञानिकों के काम की निगरानी के साथ-साथ रिसर्च से जुड़ी गतिविधियों को डायरेक्ट करते हैं। इसके अलावा ये टेस्टिंग, क्वॉलिटी कंट्रोल और प्रॉडक्शन जैसे कामों में सहयोग भी करते हैं। इस जॉब के लिए मिलने वाला औसत सालाना वेतन साल 2016 में 119,850 डॉलर (लगभग 76 लाख रुपये) रहा। 2024 तक इस क्षेत्र में 13,300 नौकरियां पैदा हो सकती हैं। इस जॉब के लिए आपके पास कम से कम 5 साल का वर्क एक्स्पीरियंस होना चाहिए।

परचेसिंग मैनेजर
परचेसिंग मैनेजर उत्पादों और सेवाओं की खरीददारी से जुड़े खरीददारों, परचेसिंग ऑफिसर्स की गतिविधियों की योजना बनाते हैं और उन्हें डायरेक्ट भी करते हैं। 2016 में इस जॉब के लिए औसत सालाना वेतन 111,590 डॉलर (लगभग 71 लाख रुपये) रहा। इस क्षेत्र में 2024 तक 17,900 नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। इस नौकरी के लिए कम से कम 5 साल का वर्क एक्स्पीरियंस होना जरूरी है।

सेल्स मैनेजर
सेल्स मैनेजर मुख्स तौर पर ऑर्गनाइजेशन के लिए सेल से जुड़े डेटा की समीक्षा कर सेल के लक्ष्य तय करते हैं। इसके अलावा ऑर्गनाइजेशन के सेल्स रेप्रिजेंटटिव के लिए ट्र्रेनिंग प्रोगाम्स को तय करने की जिम्मेदारी भी सेल्स मैनेजर्स की होती है। 2024 तक इस जॉब के लिए करीब 108,000 जगहें निकलने की उम्मीद है। पिछले साल सेल्स रेप्रिजेंटटिव का औसत सालाना वेतन 117,960 डॉलर (करीब 75 लाख रुपये) रहा।

कम्प्यूटर हार्डवेयर इंजिनियर
कम्प्यूटर हार्डवेयर इंजिनियर कम्प्यूटर हार्डवेयर से जुड़ी प्रॉब्लम्स को सॉल्व करते हैं। इस जॉब को पाने के लिए वर्क एक्स्पीरियंस जरूरी नहीं है। पिछले साल इस जॉब के लिए औसत सालाना वेतन 116,240 डॉलर (करीब 74 लाख रुपये) रहा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!