इन कोर्सेस को करने के बाद आप भी पा सकते है करोड़ों में सैलरी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Nov, 2017 05:39 PM

after these courses you can find the salary in millions

आज कल युवा ज्यादातर पढ़ने के लिए प्रोफेशनल कोर्स करना पंसद करते हैं या वो ....

नई दिल्ली : आज कल युवा ज्यादातर पढ़ने के लिए प्रोफेशनल कोर्स करना पंसद करते हैं या वो वहीं ट्रेडीशनल स्टडी करते हैं। लेकिन अगर अापको पता चले कि वहीं ट्रेडीशनल स्टडी के बजाए यदि मॉडर्न कोर्स किए जाएं तो आपको जॉब के तो बहुत ऑप्शन तो मिलते हैं और साथ ही बड़ा पैकेज भी पाया जा सकता है। जरूरत है आपको सिर्फ थोड़ा सा स्मार्ट होने की। आज हम अापको बता रहें कि वह कौन से कोर्स हैं जिन्हें करने के बाद आपको जो आपको जॉब मिलने की गारंटी तो देते हैं साथ ही बड़ा पैकेज भी हासिल किया जा सकता है। हम आपको बताते है कि  वह कोर्स कौन से हैं  

सोशल मीडिया मैनेजर 
किसी भी कंपनी की ग्रोथ में अब सोशल मीडिया का रोल काफी अहम हो गया है। इस कारण सोशल मीडिया मैनेजर की जबदस्त डिमांड है।

ये कोर्स कर सकते 
एडवांस्ड प्रोग्राम इन सोशल मीडिया मार्केटिंग
सर्टिफिकेट इन सोशल मीडिया मार्केटिंग

कहां से कर सकते 
एनआईआईटी, नईदिल्ली
डिजिटल विद्या, नईदिल्ली
डिजिटल एकेडमी, नईदिल्ली

सैलरी रेंज
30 हजार से 3 लाख प्रतिमाह

एसईओ एनालिस्ट 
एसईओ एक्सपर्ट की भी इंडस्ट्री में डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। किसी भी वेबसाइट की रीच बढ़ाने का काम SEO एक्सपर्ट ही करते हैं।

ये कोर्स कर सकते 
सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग

कहां से कर सकते 
नेटसॉफ्ट टेक्नोलॉजीस, केरला
डिजिटल विद्या, नईदिल्ली
डिजिटल एकेडमी, नईदिल्ली

सैलरी रेंज 
30 हजार से 1 लाख रुपए प्रतिमाह तक

एप डेवलपर 
बिजनेस अब ऑनलाइन हो चुका है। ऐसे में छोटे से लेकर बड़े ब्रांड्स तक को एप डेवलपर्स की जरूरत है। ऐसे एप्लीकेशन डेवलपर जो कंपनी की जरूरतों के हिसाब से एप्लीकेशन बिल्ड कर सकें और उसे मेंटेन कर सकें।

ये कोर्स कर सकते 
सर्टिफिकेट इन एप डेवलपमेंट
डिप्लोमा इन एप्लीकेशन डेवलपमेंट
पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मोबाइल कम्प्यूटिंग

कहां से कर सकते
आईएसएम यूनिवर्सिटी, बैंगलुरु
इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस नेटवर्क टेक्नोलॉजी, बैंगलुरु
जीनियस पोर्ट, बैंगलुरु

सैलरी रेंज 
50 हजार से 5 लाख रुपए प्रतिमाह तक

एनालिस्ट 
किसी भी बिजनेस की ग्रोथ के लिए डाटा बहुत जरूरी होता है। यह डाटा जुटाकर फ्यूचर प्लानिंग बनाने का काम स्टेटिस्टिकल एनालिस्ट ही करते हैं।

ये कोर्स कर सकते 
पीजीपी इन बिजनेस एनालिटिक्स एंड बिग डाटा
एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स
पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम इन बिजनेस एनालिटिक्स
एडवांस्ड एनालिटिक्स फॉर मैनेजमेंट
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बिजनेस एनालिटिक्स

कहां से कर सकते 
IIM, अहमदाबाद
IIM, बैंगलुरु
ISB, हैदराबाद

सैलरी रेंज 
50 हजार से 4 लाख रुपए प्रतिमाह तक

टेक्निकल राइटर 
राइटर्स व कंटेंट राइटर्स तो इंडस्ट्री में बहुत हैं लेकिन अब सबसे ज्यादा डिमांड है टेक्निकल राइटर की। टेक्निकल राइटर का काम भी कंटेंट राइटर्स की तरह लिखने का ही होता है लेकिन यह सिर्फ टेक्निकल सब्जेक्ट पर ही लिखते हैं। एडॉब, ऑरेकल जैसी कंपनियों में टेक्निकल राइटर रखे जा रहे हैं।

ये कोर्स कर सकते 
पीजी डिप्लोमा इन टेक्निकल राइटिंग
सर्टिफिकेट कोर्स इन टेक्निकल राइटिंग
क्रेश कोर्स इन टेक्निकल राइटिंग

कहां से कर सकते 
सिम्बॉयसिस, पुणे
टेकटोटल, हैदराबाद
टेक्नोराइटर्स, नईदिल्ली

सैलरी रेंज 
50 हजार से 1 करोड़ 70 लाख रुपए प्रतिमाह

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!